ETV Bharat / state

पायलट-गहलोत के बीच समझौते का दिखावा चुनाव तक, मैंने ईमानदारी से काम करने का उठाया नुकसान : ज्योति मिर्धा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 6:36 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 9:25 AM IST

राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नागौर के दिग्गज जाट परिवार से आने वाली ज्योति मिर्धा ने भाजपा का दामन हाल में थामा है. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अजित शेखावत से खास बातचीत करते हुए इस फैसले को लेकर कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच हुए समझौते पर बेबाकी से बात की. पढ़िए ज्योति मिर्धा का पूरा इंटरव्यू...

Jyoti Mirdha Big Statement
भाजपा नेता ज्योति मिर्धा

भाजपा नेता ज्योति मिर्धा का बड़ा बयान...

जयपुर. राजस्थान में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. राजनीतिक दलों की ओर से तैयार की जा रही रणनीति के साथ ही दल बदलने की सियासत भी गरमाई हुई है. चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. इस कड़ी में सर्वाधिक चर्चा दिग्गज जाट परिवार से आने वाली नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा की है. भाजपा में शामिल हो चुकीं ज्योति मिर्धा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस से लेकर सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच समझौते समेत हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि राजस्थान में सरकार भाजपा की बन रही है.

आरएलपी को मुख्यमंत्री गहलोत सींच रहे हैंः ईटीवी भारत से बातचीत में ज्योति मिर्धा ने कहा कि नागौर में हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सींच रहे हैं. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता तमाशा देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकता. ज्योति मिर्धा ने कहा कि हर छोटी बात के लिए कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली गांधी परिवार से शिकायत नहीं की जा सकती.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023: दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी के बाद अब ज्योति मिर्धा से भी पार पाना होगा हनुमान बेनीवाल को

ईमानदारी से काम करने का उठाया खामियाजाः कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद कई नेताओं ने कहा कि ज्योति मिर्धा पहले ही सक्रिय नहीं थीं. इस सवाल का जवाब देते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा कि मैं तो कांग्रेस संगठन से पूछना चाहती हूं कि पिछले साढ़े तीन साल से नागौर में किसके कहने से काम हो रहे थे?. नागौर और खींवसर में किस नेता की बात सुनी जा रही थी, क्योंकि जो लोग नागौर से चुनाव या उपचुनाव लड़े उनकी अनदेखी हो रही थी. जब हमारे कार्यकर्ताओं के काम अपने ही राज में नहीं करवा सके तो एक गिल्ट तो रहता ही है. पार्टी हमारी कोई और थी और काम हमारी सरकार में हम दूसरी पार्टी के करवा रहे थे. उन्होंने कहा कि हम आरएलपी को सींचने में लगे थे, इसलिए मुझे लेकर कई नेताओं ने कहा कि मैं सक्रिय नहीं थी. हरीश चौधरी जो खींवसर उपचुनाव के समय नागौर में प्रभारी थे, उस समय पूरा संगठन मेरे हाथ में था और मैंने ईमानदारी से काम किया. उसी ईमानदारी का खामियाजा उठाना पड़ा है. जितनी ईमानदारी से काम करोगे, उतनी ही पॉजिशन खराब हो जाती है.

हरीश ने सही कहा- आरएलपी गहलोत की प्रायोजित पार्टीः ज्योति मिर्धा ने कहा कि यह एक ओपन सीक्रेट है कि सरकार भले ही कांग्रेस की है, लेकिन वो काम आरएलपी के करवा रही थी. ये कोई छिपी हुई बात नहीं थी. नागौर का बच्चा-बच्चा इस बात को जानता है. उन्होंने कहा कि भाजपा से बेनीवाल ने रिश्ता क्यों तोड़ा, उसके पीछे कारण भी वो नहीं था जो बेनीवाल प्रचारित कर रहे हैं. दरअसल, हनुमान बेनीवाल को अपने सर्मथकों के काम करवाने के लिए राज्य सरकार की मदद की जरूरत थी तो उन्होंने पायलट के समय सरकार में आई अस्थिरता के दौरान मौका देखते ही राजस्थान सरकार में पैर जमाने की कोशिश की. उस समय उन्होंने मौका मिलते ही गहलोत सरकार को सर्मथन दिया. उस दिन से उनका काम शुरू हो गया और तब से कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल के बीच अंडरस्टैंडिंग है. ज्योति मिर्धा ने कहा कि ये बात मैं नहीं बोलती, बल्कि दिव्या मदेरणा, सचिन पायलट भी बोलते हैं. हरीश चौधरी तो यह बोल चुके हैं कि वह गहलोत की प्रायोजित पार्टी है.

खींवसर से चुनाव लड़ने पर चमकी आंखें, बताया पहली पसंदः भाजपा में आने के पीछे पार्टी को मजबूती देने या हनुमान बेनीवाल से राजनीतिक हिसाब पूरा करने के सवाल पर ज्योति मिर्धा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल भले ही कहें कि उन्होंने मिर्धा परिवार को कमजोर किया है, लेकिन परिस्थितियां जमीनी स्तर पर अलग हैं. उन्होंने कहा कि रही बात हनुमान बेनीवाल की तो राजनीति में कोई ये गोल नहीं रख सकता. मेरे लिए भाजपा में आना नेशन बिल्डिंग में अपना योगदान देने का मामला है. भाजपा में रहकर मैं पॉजिटीव काम कर सकूं, ये मेरा लक्ष्य है और हमारा मुख्य काम जनता की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि पहले राजस्थान में भाजपा की सरकार बने और फिर लोकसभा में 'मोदीजी' की सरकार बनाएं, उसके बाद हम भी हाथ बंटाएंगे. जहां पार्टी मेरा इस्तेमाल करना चाहती है, वहां ज्योति मिर्धा तैयार है. उन्होंने कहा कि चाहे पार्टी सांसद लड़ाए या विधायकी मैं तैयार हूं, लेकिन जैसे खींवसर की बात हुई आंखों में चमक लाते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा कि खींवसर से चुनाव लड़ने के लिए तो मैं ज्यादा तैयार हूं.

पढे़ं : Rajasthan Assembly Election 2023 : हनुमान बेनीवाल को ज्योति मिर्धा की चुनौती, कहा- दम है तो गठबंधन छोड़ अकेले मैदान में आएं

राहुल गांधी के शब्दों पर गहलोत ने भी लगाई मुहरः राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दावे को सिरे से नकारते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा कि सर्वे तो पहले ही राजस्थान में कांग्रेस को हारा हुआ बता रहे हैं. इसमें भी पहले तो राहुल गांधी का राजस्थान में क्लोज फाइट बताना और फिर अब मुख्यमंत्री का ही यह कह देना कि भाजपा इस बात की गारंटी दे कि अगर उनकी सरकार बनती है तो योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी. ये अपने आप में बताता है कि गहलोत हार मान चुके हैं.

पायलट-गहलोत में चुनाव तक दिखावाः राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जिस तरह से अभी शांति काल चल रहा है, उसे लेकर भी ज्योति मिर्धा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में चुनाव आ गए हैं तो ऐसे में दिखावा तो दोनों नेताओं को करना ही पड़ेगा, लेकिन चुनाव के बाद राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में फिर से वही हालत बन जाएंगे.

कांग्रेस के प्रतिष्ठित परिवार भाजपा में होंगे शामिलः भाजपा में कई और कांग्रेस नेताओं के शामिल होने के सवाल पर ज्योति मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस मेरी पुरानी पार्टी है और लोग सालों से राजनीतिक और व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क में रहते ही हैं. आचार संहिता के बाद एक बड़ा तबका है जो भाजपा में जाएगा. इनमें प्रतिष्ठित परिवार के लोग और बडे़ नेता सब शामिल हैं. वहीं, मिर्धा परिवार को लेकर कहा कि मिर्धा परिवार के बाकी लोग क्या करेंगे? वो फैसला भी जल्द सामने आ जाएगा.

पढ़ें : ज्योति का हनुमान पर हमला, बोली- जो शीशे के घरों में रहते है वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते

चेतन डूडी के तो पिता ने भी की थी मेरी खिलाफतः नागौर की ही डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक चेतन डूडी ने भी बीते दिनों ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होने पर कहा था कि इसका कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. डूडी को जवाब देते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा कि चेतन डूडी तो लोकसभा चुनाव में मेरी खुली खिलाफत कर रहे थे और विधानसभा चुनाव में भी हनुमान बेनीवाल ने उनके सामने प्रत्याशी नहीं उतरा था. ये साफ बताता है कि वह बेनीवाल के साथ थे. ज्योति मिर्धा ने कहा कि चेतन डूडी के पिता रूपाराम डूडी भी 2014 के लोकसभा चुनाव में खुलकर हनुमान बेनीवाल के साथ थे. ऐसे में उनकी बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता, लेकिन फिर भी चेतन डूडी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि क्या कारण था कि वह भी उन विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने लिखकर दिया है कि हनुमान बेनीवाल से कांग्रेस का गठबंधन नहीं होना चाहिए.

हर बात के लिए नहीं जा सकते थे गांधी परिवार से शिकायत करनेः ज्योति मिर्धा की गांधी परिवार से भी काफी नजदीकी रही है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दमन थाम लिया. इस पर ज्योति मिर्धा ने कहा कि अपनी विधानसभा और लोकसभा में छोटे-छोटे कामों के लिए तो कांग्रेस की फर्स्ट फैमिली (गांधी परिवार) को शिकायतें नहीं की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसी स्थितियां बनी हुई थीं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे इस लायक समझा कि मैं भाजपा में शामिल होकर नेशन बिल्डिंग में अपना योगदान दे सकती हूं, तो मैंने नेशन बिल्डिंग में अपना योगदान देने और महिलाओं और किसानों के हितों में काम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. भाजपा और कांग्रेस में सबसे बड़ा फर्क संगठन में है और भाजपा में आने के बाद पता लगा कि कैसे जिस पार्टी का कैडर स्ट्रांग होता है वह पार्टी खुद ही कैसे मजबूत होती चली जाती है.

Last Updated :Sep 29, 2023, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.