ETV Bharat / state

गहलोत के सामने लालचंद कटारिया से बोले रघु शर्मा, जोधपुर में डेपुटेशन पर क्यों लगाए पशु चिकित्सक

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 11:40 AM IST

Raghu Sharma on Lumpy Disease in Rajasthan
Raghu Sharma on Lumpy Disease in Rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रिव्यू बैठक में रविवार को दो कांग्रेस नेताओं के बीच हुई बात चर्चा का मुद्दा बन गई. लम्पी वायरस से प्रदेश में हो रही गायों की मौत को लेकर रघु शर्मा ने पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को जमकर घेरा.

जयपुर. राजस्थान की गायों में फैल रही लम्पी बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रिव्यू बैठक (Review Meeting of CM Ashok Gehlot) में रविवार को दो कांग्रेस नेताओं के बीच जोधपुर को लेकर हुई बात चर्चा का मुद्दा बन गई. लम्पी वायरस (Lumpy Disease in Rajasthan) से प्रदेश में हो रही गायों की मौत को लेकर गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर रघु शर्मा ने पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को जमकर (Raghu Sharma targets Lalchand Kataria) घेरा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुप्पी भी चर्चा का मुद्दा रही.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जोधपुर के सरदारपुरा से विधायक हैं, और रघु शर्मा ने पहले प्रदेश में गहलोत कैबिनेट में लालचंद कटारिया के साथ काम किया है. अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघु शर्मा ने पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को VC के दौरान जमकर घेरा. रघु शर्मा ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में पशुपालन विभाग के डॉक्टरों को डेपुटेशन पर जोधपुर लगा दिया गया है. उन्होंने साफ आरोप लगाते हुए कहा कि पशु चिकित्सकों की कमी के चलते मेरे इलाके में गाय मर रही (Raghu Sharma on Lumpy Disease in Rajasthan) है. उनका इलाज संभव नहीं हो पा रहा है.

जोधपुर में डेपुटेशन पर क्यों लगाए पशु चिकित्सक

पढ़ें- लम्पी के कहर के बीच गहलोत सरकार से सवाल- कब भरे जाएंगे खाली पद, बेरोजगारों ने फिर की मांग

रविवार को प्रदेश में लंपी वायरस को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वीसी (Gehlot meeting regarding lumpy virus) में प्रदेश के सभी मंत्रियों, नेताओं, विधायकों और पंचायतीराज प्रतिनिधि जुड़े थे. इस दौरान पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया को शर्मा ने घेर लिया. रघु शर्मा ने सीएम की मौजूदगी में वीसी में पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया पर उनके क्षेत्र से वेटरनरी स्टाफ को जोधपुर भेजने पर नाराजगी जताई. करीब दो मिनट तक रघु शर्मा और लालचंद कटारिया के बीच सवााल जवाब होते रहे. मुख्यमंत्री सुनते रहे, लेकिन इस दौरान कुछ नहीं बोले.

Last Updated :Aug 29, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.