ETV Bharat / state

Drugs Smuggling in Jaipur : मादक पदार्थ बेचकर लखपति बनी मां-बेटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 3:48 PM IST

राजधानी जयपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्कर मां-बेटी को (Drugs Smuggling in Jaipur) गिरफ्तार किया है. आरोपियों के घर से तलाशी के दौरान फोन सहित नकदी और स्मैक भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Police Arrested drugs peddler Mother Daughter in Jaipur
Police Arrested drugs peddler Mother Daughter in Jaipur

जयपुर. मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने (Police Arrested drugs peddler Mother Daughter) रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. मादक पदार्थ बेचकर ही कच्ची बस्ती में रहने वाली मां-बेटी लखपति बन गए, ये देखकर पुलिसकर्मी भी चकित रह गए. फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पहले लगाते लत, बाद में गिरवी रखवाते मोबाइल : विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि आरोपी कंचन और उसकी बेटी रीना काफी शातिर हैं. रीना का पति मादक पदार्थों का सप्लायर है जो बाहर से मादक पदार्थ लाकर रीना और कंचन को देता है. इसके बाद दोनों महिलाएं बापू कच्ची बस्ती में रहकर ही लोगों को मादक पदार्थ बेचती हैं. शुरुआत में छोटी-छोटी पुड़िया बेचकर युवाओं को इसकी लत लगाई जाती है. बाद में मादक पदार्थ खरीदने वाले युवाओं से मुंह मांगी रकम मांगी जाती है. जब युवा पैसे नहीं दे पाते तो उनके मोबाइल गिरवी रखवा लिए जाते हैं.

पढ़ें. Operation Flush Out के तहत 27 लाख रुपए की स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महिलाओं के घर से 9 मोबाइल फोन के साथ 10 लाख रुपए नकदी और 14 ग्राम स्मैक (drugs peddler Mother Daughter in Jaipur) भी बरामद किए हैं. पुलिस की ओऱ से दोनों महिलाओं पर काफी लंबे समय से नजर रखी जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

अजमेर में एक युवक गिरफ्तार : अजमेर के केकड़ी में सिटी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर एक किलो अफीम बरामद किया है. पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के काम में ली जा रही बोलेरो कार को भी जब्त किया है. सिटी थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने नायकी के समीप एक बोलेरो कार को रुकवा कर तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी से एक थैली अफीम मिली. पुलिस ने बोलेरो चालक से लाइसेंस व परमिट के बारे में पूछताछ की तो वह जानकारी नहीं दे पाया. पुलिस ने मादक पदार्थ अफीम तस्करी के आरोप में मुकेश सैनी पुत्र हीरालाल तेली (27) निवासी उन्दरों का खेड़ा थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.