ETV Bharat / state

बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतें: माल भाड़ा 20 फीसदी हुआ महंगा

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 7:02 PM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. ईंधन के बढ़ते दामों के कारण माल भाड़े में तकरीबन 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Petrol diesel price, Jaipur news
Petrol diesel price

जयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते बीते साल दीपावली का त्यौहार फीका रहा था, लेकिन इस बार बाजारों में मामूली रौनक दिखाई दे रही है. हालांकि बढ़ती महंगाई इस बार भी त्योहारी सीजन का मजा खराब कर सकती है. खासकर हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम के कारण महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. अक्टूबर माह में तकरीबन 20 बार से अधिक पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई.

इस साल की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते महंगाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. हालात यह हो चुके हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. ईंधन के बढ़ते दामों के कारण माल भाड़े में तकरीबन 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि साल 2019 में पेट्रोल-डीजल की कीमत 70 से 75 रुपए प्रति लीटर थी लेकिन बीते 2 साल में काफी तेज गति से कीमतों में इजाफा किया गया है. पेट्रोल और डीजल दोनों 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुके हैं. बढ़ती तेल की कीमतों पर केंद्र और राज्य दोनों सरकारें ही अंकुश नहीं लगा पा रही हैं.

माल भाड़ा 20 फीसदी हुआ महंगा

पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने के दाम टूटे, चांदी में उछाल...जानें क्या है आज के दाम

आंकड़ों क्या कहते हैं

जनवरी में जहां पेट्रोल की कीमत 91.09 रुपए लीटर थी, वह अब बढ़कर 116.36 रुपए लीटर पहुंच चुकी है यानी बीते 10 माह में पेट्रोल पर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं डीजल की बात करें तो जनवरी माह में डीजल के दाम 82.06 रुपए प्रति लीटर थे. जो अब बढ़कर 107.65 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं यानी 10 माह में डीजल पर भी 25 रुपए तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसके अलावा अक्टूबर माह में करीब 23 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है.

पढ़ें: ये कैसा शुद्ध के लिये युद्ध ? त्योहारों पर लोग खा लेते हैं मिलावटी मिठाई..बाद में आती है नमूनों की रिपोर्ट

माल भाड़े में बढ़ोतरी

बढ़ती डीजल की कीमतों का असर माल भाड़े पर भी देखने को मिल रहा है. माल भाड़े में अब तक 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. पेट्रोल पंप संचालक सुभाष पूनिया का कहना है कि सरकार की ओर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, लेकिन आज भी डीलर का मार्जिन नहीं बढ़ा है. ऐसे में पहले जहां पेट्रोल-डीजल की गाड़ी 11 लाख रुपए की पड़ती थी. अब बढ़कर 19 से 20 लाख तक पहुंच चुकी है.

Last Updated :Oct 30, 2021, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.