Wall Collapses in Jaipur: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत, दो घायल

Wall Collapses in Jaipur: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत, दो घायल
जयपुर में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार भरभराकर (Wall Collapse of under construction house) गिर गई. हादसे में मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जयपुर. राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में शनिवार शाम एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से बड़ा हादसा हो गया. दीवार ढहने से नींव की मिट्टी के अंदर 3 बच्चे दब गए. घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. इसमें 1 बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अचानक दीवार के ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया.
भट्टा बस्ती थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि न्यू संजय नगर, कच्ची बस्ती में शेरू खान के निर्माणाधीन मकान में काम कर चल रहा है. देर शाम पड़ोस में ही कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे इस दौरान अचानक निर्माणाधीन मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और नींव की मिट्टी ढह गई जिसमें तीनों बच्चे दब गए. तेज आवाज के साथ दीवार गिरने पर वहां चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना तुरंत पुलिस व सिविल डिफेंस को दी गई.
पढ़ें. दीवार ढहने से मलबे की चपेट में आई बहन की मौत, भाई घायल
सूचना पर तुरंत पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मिट्टी के मलबे में दबे तीनों बच्चों को बाहर निकाला. हालत खराब होने पर दो बच्चों को इलाज के लिए कांवटिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने फैजान (6) पुत्र साजिद को मृत घोषित कर दिया. जबकि शैंपू (6) पुत्र शरीफ का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी है.
लापरवाही से हादसा: शुरुआती जांच-पड़ताल में सामने आया है कि शेरू खान के मकान निर्माण के दौरान पड़ोस के मकान की दीवार में दरार आ गई थी. पड़ोसी साजिद ने उसे दीवार में दरार आने के बारे में बताया भी था. जिस पर शेरू खान ने पड़ोसी को उसकी दीवार की दरार ठीक कराने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद दीवार में आई दरार को ठीक कराने की बजाय निर्माणाधीन मकान की ऊपरी मंजिल का काम चल रहा था. दरार के कारण दीवार अचानक गिर गई और निर्माणाधीन मकान की मिट्टी ढहने से हादसा हो गया.
