ETV Bharat / state

हत्या कर शव को कोटपुतली अस्पताल और बानसूर CHC लेकर घूमते रहे आरोपी, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:49 PM IST

Murder in Kotputli Police Station Area
कोटपूतली थाना क्षेत्र में हत्या

राजधानी के कोटपुतली थाना क्षेत्र के गांव नागड़ी वास कसाणा की ढाणी का निवासी मीनू राम की हत्या कर आरोपी गाड़ी में डालकर कोटपुतली अस्पताल और बानसूर अस्पताल लेकर घूमते रहा. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी के पिता ने ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. बानसूर सीएचसी मोर्चरी में कोटपुतली पुलिस की मौजूदगी में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.

कोटपुतली (जयपुर). राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां हत्या कर आरोपी ही शव को लेकर घूमते रहे. मृतक के शव को (Murder in Kotputli Police Station Area) कोटपुतली अस्पताल और बानसूर सीएचसी अस्पताल लेकर आरोपी घूमते रहे. सूचना पर मृतक के परिजन बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल पहुंच कर शव को लेकर घूम रहे आरोपी को पकड़ कर बिठाया. परिजनों ने आरोपी को बानसूर पुलिस के सुपुर्द किया. बाद में बानसूर पुलिस ने आरोपी को कोटपूतली पुलिस के हवाले किया.

दरअसल, मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 सितंबर की रात्रि 11:00 बजे मीनू राम गुर्जर घर से लापता हो गया था. काफी तलाशने के बाद भी पता नहीं चल पाया. आरोपी के पिता ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि मीनू राम को बेरहमी से पीटा गया है. मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले होने की जानकारी दी. मृतक व्यक्ति खेती का काम करता था.

किसने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें : खेत की दीवार तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, कई घायल

वहीं, मृतक का कोटपुतली पुलिस की मौजूदगी में बानसूर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं, परिजनों ने इस मामले में दो जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. परिजनों के मुताबिक आरोपी विक्रम गुर्जर और दूसरा आरोपी कृष्ण गुर्जर हत्या में शामिल हैं. बता दें कि मृतक और हत्या के दोनों आरोपी कोटपुतली थाना अंतर्गत एक ही गांव नागड़ी वास के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.