ETV Bharat / state

रामेश्वरम की यात्रा पर रवाना हुए वरिष्ठ जन, शकुंतला रावत बोलीं- बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार बने सीएम

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:49 PM IST

जयपुर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रामेश्वरम की ट्रेन को मंत्री शकुंतला रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी के हित के लिए काम करती है.
Shakuntala Rawat Flagged off Train to Rameshwaram
रामेश्वरम की यात्रा पर रवाना हुए वरिष्ठ जन

रामेश्वरम की यात्रा पर रवाना हुए वरिष्ठ जन

जयपुर. राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से बुधवार को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरै के लिए रवाना किया गया. देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. यात्रियों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने योजना के विस्तार में नए तीर्थ स्थलों को जोड़ने और सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन करने की बात कही. साथ ही उन्होंने पूर्वर्ती बीजेपी सरकार पर भी तंज कसा.

इतने वरिष्ठ यात्री रवाना : सीएम गहलोत ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अगस्त 2013 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गई थी. तब से अब तक 1.17 लाख वरिष्ठजनों को यात्रा कराई जा चुकी है. आज वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रामेश्वरम-मदुरै के लिए वरिष्ठ जनों को रवाना किया गया. इसमें जयपुर से लगभग 520 और कोटा से 340 यात्री और यात्रियों की सेवा के लिए प्रत्येक कोच में दो सरकारी कर्मचारी, एक चिकित्सक और दो नर्सिंग कर्मी यात्रा पर गए.

पढ़ें. Rajasthan Budget 2023: पर्यटन विकास के लिए मिलेगा 1500 करोड़, तीर्थ यात्रा पैकेज में अयोध्या भी शामिल

यात्रियों के खाने-रहने की व्यवस्था : यात्रियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्वर्ती बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल में सिर्फ 47 हजार यात्रियों को ही तीर्थ यात्रा कराई, जबकि कांग्रेस सरकार ने योजना में नए तीर्थ स्थल जोड़कर इसे आगे बढ़ाया. इस वर्ष बजट घोषणा के अनुरूप 40 हजार लोगों को यात्रा कराई जाएगी. साथ ही कोरोना काल में वंचित एक लाख यात्रियों को 2 साल में तीर्थ दर्शन कराया जाएगा. राज्य सरकार तीर्थ यात्रियों के आने-जाने, भोजन, रहने, मेडिकल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है.

मंदिरों का किया जा रहा जीर्णोद्धार : उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शुरू मोक्ष कला योजना में अब तक 86 हजार लोगों को अस्थियां विसर्जित करने के लिए यात्रा कराई गई, जिसे अब स्थाई रूप से लागू कर दिया गया है. इसके अलावा कैलाश मानसरोवर यात्रा में प्रति यात्री 1 लाख रुपए और सिन्धु नदी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को 10 हजार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मंदिरों का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है. साथ ही पुजारियों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है.

पढ़ें. Jodhpur to Rameswaram : रामेश्वरम के लिए रवाना हुई वरिष्ठ नागरिकों की ट्रेन, 973 यात्री कर रहे यात्रा

बुजुर्गों के लिए सीएम श्रवण कुमार : देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के 593 मंदिरों के जीर्णोद्धार में 5.93 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. इसके अलावा बड़े मंदिरों में कॉरिडोर भी बनाए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की सरकार युवा, बालिका, बुजुर्ग सभी की तमन्ना पूरी करने वाली पार्टी है. कांग्रेस में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार जब भी बनी तो हर बार नई योजना लेकर आए. 2013 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा जोड़ी गई ताकि राजस्थान के बुजुर्ग अपनी इच्छा को पूरी कर सकें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार बनकर काम किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्रेन से यात्रियों को भेजा जा रहा है, जल्द फ्लाइट से पशुपतिनाथ, काठमांडू भेजा जाएगा. तिरुपति, जगन्नाथ, वैष्णो देवी, बेणेश्वर धाम, गंगासागर भी यात्रा जाएगी.

भाजपा ने धर्म का कॉन्ट्रैक्ट लिया : शकुंतला रावत ने कहा कि इस धरती पर ऐसा कौन सा धर्म है, जिसमें सिर नहीं झुकता हो ? ईश्वर के सामने झुकना ही ईश्वरत्व का एहसास कराता है. उन्होंने दावा किया कि मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही सबसे ज्यादा बजट का प्रावधान रखा है. पुजारियों की भर्ती भी कांग्रेस ने ही की है. कांग्रेस पार्टी में हमेशा धार्मिक भावना रही है, लेकिन बीजेपी सोचती है कि वो ही लोग धार्मिक काम करते हैं. मुख्यमंत्री के खुद के घर पर मंदिर है, वो नियमित पूजा पाठ करते हैं. भारतीय संस्कृति-संस्कार में पूजा-पाठ निहित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए वो कहती है कि कांग्रेस धर्म को नहीं मानती. बीजेपी ने धर्म का कोई कॉन्ट्रैक्ट लिया है क्या ?. इस मौके पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा, हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर भी मौजूद रहे. वरिष्ठ नागरिकों के यात्रा पर जाते समय देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने उनकी आवश्यकताओं और व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे वार्ता भी की, साथ ही शुभ यात्रा की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.