ETV Bharat / state

मकर संक्रांति से पहले रविवार को भी त्यौहार सा माहौल, पूरे दिन जमकर हुई पतंगबाजी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 11:09 PM IST

जयपुर में रविवार को जमकर पतंगबाजी का माहौल दिखा. लोगों ने छतों पर चढ़कर पूरे दिन मकर संक्रांति सा माहौल बना दिया. हालांकि आधिकारिक रूप से 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा.

Kite flying in Jaipur
जयपुर में हुई जमकर पतंगबाजी

जयपुर में एक दिन पहले मकर संक्रांति जैसा माहौल

जयपुर. मकर संक्रांति से एक दिन पहले रविवार को ही मकर संक्रांति मना ली गई. दान-पुण्य के अलावा रविवार को ही सूर्य की पहली किरण के साथ शहरवासी छतों पर जा चढ़े और पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ. शहर पूरे दिन 'वो काटा, वो मारा' के शोर से गुंजायमान रहा. वहीं लोगों ने घरों की छत पर डीजे साउंड भी चलाया. जिसमें फिल्मी सॉन्ग के साथ-साथ इस बार भगवान श्री राम के स्वागत में जमकर राम भजन भी चलाए गए. वहीं शाम ढलने के साथ ही शहर में दीपावली का नजारा देखने को मिला. आसमान में विश लैंप के साथ आतिशबाजी भी की हुई.

हर त्यौहार को सेलिब्रेट करने का जयपुर वासियों में खासा जुनून रहता है. ये जुनून रविवार को मकर संक्रांति पर्व से पहले 14 जनवरी को ही देखने को मिल गया. हालांकि इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी, प्रशासन की ओर से अवकाश भी 15 जनवरी का ही दिया गया है. लेकिन रविवार को अवकाश होने के चलते त्योहार सा ही माहौल रहा. दिनभर आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से गुलजार रहा.

पढ़ें: पतंगबाजी के साथ स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश, जरूरतमंदों को बांटी पतंगे

लोग छतों पर अपने परिजनों और यार-दोस्तों के साथ जमकर फिल्मी गीतों पर थिरके. यही नहीं भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा आयोजन से पहले भगवान का स्वागत करते दिखे. चूंकि दान-पुण्य का दौरा 15 जनवरी को रहेगा. ऐसे में 14 जनवरी को महिलाओं ने भी जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया और शाम ढलने के साथ ही लोगों ने अपने घर से विश लैंप (लालटेन, कैंडीले) उड़ा कर सुखद भविष्य और सुख-समृद्धि की कामनाएं की. ये विश लैंप आसमान में टिमटिमाते हुए तारों से आभासी हुए. वहीं इस दौरान करीब 1 घंटे तक जमकर आतिशबाजी हुई. जिससे आसमान आतिशबाजी की रोशनी से नाह गया. इस विहंगम नजारे को लोगों ने अपने कमरे में भी कैद किया.

पढ़ें: पुलिस का सामाजिक सरोकार: मकर संक्रांति पर कच्ची बस्ती के बच्चों के बीच पतंग और मिठाई लेकर पहुंची खाकी

आपको बता दें कि मकर संक्रांति पर दान-पुण्य का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में ज्योतिषाचार्यों ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी यानि सोमवार को मनाई जाएगी. 15 जनवरी को सुबह 2:40 से रात 11:11 तक वरीयान योग रहेगा. वहीं इसी दौरान सुबह 7:15 से 8:07 तक रवि योग रहेगा. खास बात ये है कि 5 साल बाद मकर संक्रांति सोमवार को आ रही है. ऐसे में भगवान सूर्य के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी लोगों को मिलेगा.

Last Updated : Jan 14, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.