ETV Bharat / state

महेश जोशी भी वापस लेंगे इस्तीफा, बोले- गहलोत पेश करेंगे बजट, राजनीति और दबाव का चोली-दामन का साथ

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 4:30 PM IST

राजस्थान के नए कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की बैठकों का असर अब नजर आने लगा है. 25 सितंबर को नाराज होकर स्पीकर जोशी को इस्तीफा सौंपने वाले गहलोत कैंप के विधायकों ने अब निर्णय बदल लिया है. उन्होंने इस्तीफा वापस लेना शुरू कर दिया है. इस बीच महेश जोशी ने भी इस्तीफा वापस लेने का ऐलान (Mahesh joshi will take back resignation) किया है. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि सीएम गहलोत ही बजट पेश करेंगे.

Mahesh joshi will take back resignation
Mahesh joshi will take back resignation

जोशी भी देंगे इस्तीफा

जयपुर. राजस्थान में 25 सितंबर को गहलोत कैंप के विधायकों ने सियासी मोर्चा खोलते हुए सचिन पायलट को सीएम बनाने की संभावना को देखते हुए अपने इस्तीफे स्पीकर सीपी जोशी को दिए थे. इन इस्तीफों को लेकर करीब 96 दिनों तक चले कयासों के दौर बाद अब विधायकों ने इस्तीफों को वापस लेना शुरू कर दिया है. इस बीच मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी इस्तीफे को वापस लेने का ऐलान कर दिया है.

महेश जोशी को 25 सितंबर के सियासी घटनाक्रम के मामले में नोटिस मिला था. महेश जोशी ने इस्तीफा वापस लेने (Mahesh joshi will take back resignation) की बात कहते हुए यह भी साफ कर दिया है कि बजट मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत (Mahesh Joshi on next Budget) ही पेश करेंगे. वहीं लगातार राजस्थान में जिस तरह से इस्तीफों के दबाव की राजनीति को लेकर चर्चा चल रही थी, उसे महेश जोशी ने स्वीकार भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि राजनीति और दबाव का चोली दामन का साथ होता है. महेश जोशी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि विधायकों ने इस्तीफे वापस लिए हैं.

पढ़ें. इस्तीफा वापस लेकर बोले विधायक नगराज...राजस्थान में सीएम तो गहलोत ही रहेंगे, कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा

इस्तीफ़ों की बात अलग है, लेकिन राजनीति में कोई एक ऐसा क्षण नहीं होता जब दबाव नहीं होता. जोशी ने कहा कि कोई सरकार हो ,किसी पार्टी की हो, दबाव और राजनीति का चोली दामन का साथ है. उन्होंने बजट पेश करने के सवाल पर कहा कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री एक संस्था हैं. 23 जनवरी से जो सत्र शुरू होने जा रहा है उसमें मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत ही बजट पेश करेंगे. कांग्रेस सरकार जन भावना के अनुसार बजट बनाकर जनता को राहत देगी. महेश जोशी ने कहा कि वैसे भी राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, ऐसे में अगर विधायक इस्तीफा वापस लेंगे तो विधानसभा सत्र में सौहार्द के साथ बैठेंगे.

पढ़ें. स्पीकर की चुप्पीः विधायकों के इस्तीफों की संख्या और वैधानिकता पर संशय बरकरार

उन्होंने कहा कि जब सभी विधायक इस्तीफा वापस ले रहे हैं तो मैं भी विचार कर रहा हूं, सबके साथ मैं भी हूं. जोशी ने कहा कि जनता को राहुल गांधी, हमारे प्रभारी और मुख्यमंत्री ने मैसेज दिया है कि राजस्थान में पूरी कांग्रेस एक है. भारत जोड़ो यात्रा जिस भव्य तरीके से राजस्थान से निकली है, वह कल्पना से भी अच्छी थी. जनता का इस यात्रा को जो समर्थन मिला वह अपने आप में जनता का वही संदेश है जो अशोक गहलोत ने 2018 के चुनाव से पहले कहा था कि ख़लक की आवाज ही खुद की आवाज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.