JP Nadda Son Marriage: दूसरी बार राजस्थान के समधी बनेंगे जेपी नड्डा, छोटे बेटे का विवाह समारोह आज
Updated on: Jan 25, 2023, 1:17 PM IST

JP Nadda Son Marriage: दूसरी बार राजस्थान के समधी बनेंगे जेपी नड्डा, छोटे बेटे का विवाह समारोह आज
Updated on: Jan 25, 2023, 1:17 PM IST
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे की शादी आज जयपुर के राजमहल पैलेस में होगी. इसके लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है.
जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी आज जयपुर में होगी. गुलाबी शहर के राज महल पैलेस होटल में होने वाले वीवीआईपी शादी समारोह को लेकर सुरक्षा के बीच खास इंतजाम किए गए हैं. शादी से जुड़ी रस्मों में भाग लेने के लिए जेपी नड्डा 23 जनवरी को ही जयपुर पहुंच गए थे, जबकि उनके रिश्तेदार और परिजनों के आने का सिलसिला जारी है.
बिलासपुर में नड्डा निवास पर रिसेप्शन- होटल कारोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा हरीश की जीवनसंगिनी बनेंगी. शादी से जुड़ी रस्मों का दौर मंगलवार से जयपुर में शुरू हो चुका है. 26 जनवरी को जयपुर में नड्डा परिवार नई बहू रिद्धि के साथ विदाई लेगा. बता दें, जेपी नड्डा के परिवार में शादी के इस कार्यक्रम को सादगी के साथ गोपनीय रखा जा रहा है. जयपुर के राजमहल पैलेस में इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- Nadda Son Marriage: जयपुर की बेटी को नड्डा बनाएंगे अपनी छोटी बहू
माना जा रहा है कि जयपुर में शादी के बाद 28 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक बड़ा कार्यक्रम होगा. रिसेप्शन में करीब 2500 मेहमानों को निमंत्रण भी दिया जा चुका है. रिसेप्शन में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के अलावा देशभर से मेहमान पहुंचेंगे. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विधायकों सहित कांग्रेस, भाजपा और आला अफसरों को भी जलसे में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया है. नड्डा का 27 जनवरी को बिलासपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.
पढ़ें- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे की शादी में दिखी राजस्थानी तहजीब
शादी में शामिल होंगे वीवीआईपी मेहमान- जेपी नड्डा के दूसरे बेटे हरीश के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जयपुर आ चुके हैं. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के अलावा कई वीवीआईपी भी देर शाम तक जयपुर आएंगे. राजनेताओं के अलावा बिजनेसमैन और नामचीन हस्तियां भी शिरकत करने जयपुर आएंगी.
राजस्थान से ये नेता होंगे शामिल- राजस्थान से प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र सिंह यादव, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, विधायक वासुदेव देवनानी, मदन दिलावार, अनिता भदेल के अलावा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, सीपी जोशी, बालकनाथ, सुमेधानंद सरस्वती समेत कई सांसद शादी में शरीक होंगे.
पढ़ें- शाही अंदाज में हुआ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे का विवाह
नड्डा को राजस्थान से मिली थी बड़ी बहू- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहले से राजस्थान के समधी हैं. हरीश की शादी से पहले उनके बड़े बेटे गिरीश की शादी भी राजस्थान में हुई थी. साल 2020 में पुष्कर में हुई शादी में हनुमानगढ़ के कारोबारी अजय ज्याणी ने नड्डा परिवार से रिश्ता जोड़ा था. जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश की पत्नी का नाम प्राची है. ये शादी साल 2020 में पुष्कर के गुलाब बाग पैलेस में हुई थी.
जेपी नड्डा के दूसरे समधी जयपुर के एक होटल ग्रुप से जुड़े नामी बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा हैं. जो नामचीन कारोबारी उमा शंकर शर्मा के बेटे हैं. आज शाम शर्मा परिवार की ओर से बारात के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. जबकि रात 8 बजे से वेडिंग रिसेप्शन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इसके बाद डिनर पार्टी होगी. कार्यक्रम को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से भी सुरक्षा की चाक-चौबंद इंतजाम राजधानी में किए गए हैं.
