JLF day 2: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आज दिखेंगे सचिन पायलट और गुलजार

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:13 AM IST

JLF day 2
JLF day 2 ()

साहित्य के महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के रंग-बिरंगे आगाज के बाद JLF का दूसरा दिन (JLF day 2) भी नामचीन शख्सियतों के नाम रहेगा. देश दुनिया के अहम मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा होगी.

जयपुर. पिंक सिटी में आयोजित JLF हमेशा चर्चा ए आम रहता है. इसमें शिरकत करने कई नामी गिरामी शख्सियतें आती हैं. JLF 2023 में भी रौनक बरकरार रहेगी. जयपुर के बड़े निजी होटल में सियासतदांओं, कला-साहित्य से जुड़ी हस्तियों का मेला लगेगा (JLF day 2). पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 11 बजे इस आयोजन में शिरकत करेंगे. इसके अलावा सुधा मूर्ति, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, रवीश कुमार, गुलजार, मीरा नायर जैसी शख्सियत हैं.

सुबह 10 बजे स्पीकर सुधा मूर्ति और पत्रकार मंदिरा नायर चारबाग में दायरा एंड धनक नाम के सेशन में माय बुक्स एंड बिलीफ्स पर बात करेंगे. इसके बाद कम्पैनियन वॉल्यूम ऑफ नज्म्स बाय कैफी आजमी एंड जां निसार अख्तर पर जावेद अख्तर, शबाना आजमी के साथ रक्षंदा जलील वैन्यू फ्रंट लॉन में सुबह 11 बजे संवाद करेंगे.

इसके बाद द नेचर ऑफ फीयर में चारबाग में आयोजित सेशन के दौरान रवीश कुमार, सत्यानंद निरुपम और रवि सिंह सुबह 11 बजे से संवाद स्थापित करेंगे. सेशन द लॉगेस्ट किस, द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ देविका रानी पर स्पीकर किश्वर देसाई और निरुपमा कोटरू के बीच 11 बजे बैठक में बातचीत होगी. तो फर्स्ट एडिशन जुवेनाइल नॉट डेलिकुएंट में स्पीकर एंकाक्षी गांगुली,पुनिता रॉय, कल्पना, उवर्शी बुतालिया, मीरा नायर न्यू मुगल में टॉकिंग लाइफ के जरिए 1 बजे मुखातिब होंगे.

पढ़ें- JLF 2023: जयपुर में साहित्य समागम का आगाज, 'रीडिस्कवरिंग मेवाड़' से लेकर 'जयपुरनामा' समेत इन पुस्तकों का विमोचन

जावेद अख्तर और गुलजार पर नजर- जयपुर में आयोजित साहित्य के महाकुंभ में गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर दोपहर 2 बजे श्रोताओं के रूबरू होंगे. इसके बाद चाइनीस पावर, चाइनाज फॉली में स्पीकर मनोज जोशी,विजय गोखले, श्याम सरन और सुहासिनी हैदर न्यू मुगल टैंट में नजर आएंगे. 'ए पोएम ए डे, 365 कंटेम्पररी पोयम्स' पर स्पीकर गुलजार और रक्षंदा जलील तीन बजे फ्रंट लॉन में चर्चा करेंगी.

'द शेक्सपियरवाला' में शगोजी ओबिओमा, प्रेटी तनेजा, बारां फारुकी और नंदिनी दास शाम साढ़े पांच बजे अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा पोएट्री ऑवर में मीना कंदासामी, अविनो, अनामिका, मकरंद आर. परांजपे और मनी राव की बैठक में बातचीत होगी. राजधानी के एक निजी होटल में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जो 23 फरवरी तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.