ETV Bharat / state

JLF 2023 Day 5: जयपुर लिटरेचर फेस्ट का आखिरी दिन, तकरीबन 34 सेशन होंगे आयोजित

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 5:24 PM IST

JLF 2023 Day 5
JLF 2023 Day 5

साहित्य का महाकुंभ आज अपने अंतिम पड़ाव पर होगा. अब तक फेस्टिवल में बॉलीवुड, कला, संस्कृति के साथ-साथ क्लाइमेट और करंट अफेयर्स के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई (JLF 2023 Last Day). वहीं जेएलएफ के आखिरी दिन एनर्जी योर माइंड, जयपुर ड्रीम्स्केप, इकोलॉजिकल, एग्रीकल्चर जैसे सब्जेक्ट पर चर्चा होगी. मनीषा कुलश्रेष्ठ, अनुकृति उपाध्याय, वीर सांघवी, मंदिरा नायर, वंदना शिवा, मकरंद आर परांजपे, पुरुषोत्तम अग्रवाल, जेजे सिंह जैसे वक्ता अपनी राय रखेंगे.

जयपुर. जेएलएफ के 5वें और आखिरी दिन तकरीबन 34 सेशन आयोजित होंगे (Jaipur Literature Festival 2023). जिसमें से एक सत्र में जयपुर पर भी चर्चा की जाएगी. समापन दिवस पर भी देश-दुनिया के नामचीन लेखक साहित्यकार विभिन्न विषयों पर संवाद करेंगे. आखिरी दिन कई ज्वलंत मुद्दे शामिल होंगे. भारत-चीन सहित कई कंटेम्पेररी मसलों पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे.

आज क्या रहेगा खास?- युवा रीडर्स के पास भी विभिन्न लेखकों की खास किताबों को संकलित करने का जेएलएफ में आखिरी मौका होगा. युवाओं के पास विशेष उत्सव थीम को कैमरे में कैद करने का भी मौका होगा. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन जयपुर ड्रीम स्केप: शहर और सपने सत्र में मनीषा कुलश्रेष्ठ, अनुकृति उपाध्याय, तृप्ति पांडे से माला श्रीलाल चर्चा करेंगी. वहीं फ़ूड फ़ॉर थॉट सत्र में वीर सांघवी और मंदिरा नायर आपस में चर्चा करेंगे.

सवाल जवाब राउंड- इसके अलावा अर्थ डेमोक्रेसी: सीड्स, इकोलॉजिकल, एग्रीकल्चर एंड बियोंड सत्र में वंदना शिवा और इलसे कोहलर रोलेफ्सन बातचीत करेंगे. जबकि फुल स्पेक्ट्रम: ए सेंचुरी ऑफ डिस्कॉर्ड सेशन में जेजे सिंह और अर्जुन सुब्रमण्यम से संदीप उन्नीथान वार्ता करेंगे. इस दौरान ओपन माइक के तहत क्वेश्चनियर राउंड भी होगा. जिसमें युवा अपनी जिज्ञासा का समाधान कराने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा एनर्जी योर माइंड जैसी कई किताबों का आखिरी दिन विमोचन किया जाएगा.

पढ़ें- JLF 2023: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मुगल टेंट पर विवाद, शिक्षामंत्री ने कहा- विपक्ष को उनकी सोच मुबारक

क्लोजिंग डिबेट का टॉपिक- जेएलएफ 2023 के क्लोजिंग सेरिमनी में क्लोजिंग डिबेट के तौर पर द राइट एंड लेफ्ट साइड कैन नेवर बी ब्रिज सत्र में मकरंद आर परांजपे, पुरुषोत्तम अग्रवाल, पवन के वर्मा, प्रियंका चतुर्वेदी और वीर सांघवी शामिल होंगे. आपको बता दें कि जेएलएफ के समापन के बाद इसी वर्ष स्पेन, लंदन और ऑस्ट्रेलिया में भी जेएलएफ के रंग बिखरेंगे.

Last Updated :Jan 23, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.