ETV Bharat / state

जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को बताया जुमलेबाजी का पुलिंदा, कहा- सीएम गहलोत ने दी तीन लाख नौकरियां

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 16, 2023, 4:21 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

Rajasthan Assembly Election 2023, गुजरात कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने राजस्थान भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को जुमलेबाजी का पुलिंदा करार दिया है. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया.

गुजरात कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी

जयपुर. भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को गुजरात कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने जुमलेबाजी का पुलिंदा बताया. एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जयपुर पहुंचे मेवाणी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा- ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों सही नहीं है, जिसे अब देश और राजस्थान की जनता बखूबी समझ चुकी है. यही वजह है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस और सीएम गहलोत के विकास के साथ है.'' उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से पेश किए गए चुनावी घोषणा पत्र पर व्यंग्य कसते हुए इसे जुमलेबाजी का मेनिफेस्टो करार दिया.

भाजपा के मेनिफेस्टो पर मेवाणी का तंज : मेवाणी ने कहा- ''इसमें जुमला भी ठीक से फिट नहीं बैठा है. राजस्थान में दो लाख रोजगार मुहैया करवाने की बात कही गई है, जबकि पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया करवाने का वादा किया था. ऐसे में 9 साल में 18 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था, लेकिन 18 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात तो छोड़ दीजिए जिस गुजरात से पीएम मोदी आते हैं, उस राज्य में भी खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती की कोई बात तक नहीं हो रही है.''

इसे भी पढ़ें - नड्डा ने जारी किया राजस्थान भाजपा का घोषणा पत्र, बताए अपने तीन मुख्य संकल्प

तीन लाख लोगों को दिया रोजगार : राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की सरकार तीन लाख लोगों को रोजगार दे चुकी है, जिनमें से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति भी मिल गई है. राजस्थान में करीब एक करोड़ लोग मनरेगा में रोजगार पा रहे हैं तो एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजनाओं का फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए दुनिया में पहली बार राजस्थान में एक्ट लाया गया है. मेवाणी ने इस दौरान भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कहा- ''जेपी नड्डा ने कहा है कि महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मुहैया कराए जाएंगे, जबकि केंद्र में भी आपकी ही सरकार है. ऐसे में केंद्र सरकार को ही घोषणा कर देनी चाहिए कि पूरे देश में सभी को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा, लेकिन भाजपा वाले ऐसा नहीं करेंगे.''

संविधान को खत्म करने की मंशा : जिग्नेश मेवाणी ने कहा- ''आरएसएस और भाजपा को बाबा साहेब अंबेडकर की ओर से लिखे गए भारतीय संविधान से कितनी भी नफरत हो, आरएसएस और भाजपा कितने भी बेताब हों कि संविधान को खत्म कर मनुस्मृति को लागू किया जाए. इन सबके बावजूद कांग्रेस हर कीमत पर भारत के संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत के संविधान में जो कल्याणकारी राज्य की कल्पना की गई है, उस कल्पना को बेहतरीन तरीके से राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में लागू किया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के रण में बीजेपी के धुरंधर, अकेले जयपुर में तीन स्टार प्रचारकों की सभा और रोड शो

भाजपा के पन्ना प्रमुखों को भी नहीं मिली ऑक्सीजन : मेवाणी ने कहा- ''गुजरात मॉडल के तमाम दावों के बीच कोरोना के समय हम देख रहे थे कि वहां तय मानकों के हिसाब से चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी. चिकित्सा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसे ही हालात देखने को मिले. जब कोरोना का संकट था तो सालों से भाजपा को वोट देने वालों और भाजपा के पन्ना प्रमुखों तक को भी गुजरात की सरकार ऑक्सीजन नहीं दे पा रही थी. अस्पताल में बिस्तर तक नहीं मिल पा रहे थे, न रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध था और न ही दवाइयां थी. दूसरी तरफ राजस्थान में हर एक व्यक्ति के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक की उपचार की सुविधा और बीमा का प्रावधान है.

गिर्राज मलिंगा के बहाने भाजपा पर निशाना : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए गिर्राज सिंह मलिंगा का उदाहरण देकर जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा को दलित विरोधी बताने से भी नहीं चुके. उन्होंने कहा- ''जब गिर्राज मलिंगा पर एक दलित समाज से आने वाले बिजली विभाग के अधिकारी को पीटने के आरोप लगे तो तत्काल उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ. अब उन्हें पार्टी से निष्कासित कर टिकट काटा गया है, लेकिन पीएम मोदी की भाजपा ने दलित अधिकारी की पिटाई करने वाले गिर्राज सिंह को गले लगाया और उन्हें पार्टी में शामिल कर टिकट दे दिया. खैर, ये भाजपा की वास्तविक चरित्र का परिचय.''

इसे भी पढ़ें - कल्ला और जेठानंद आमने-सामने, इस बार बचेगा कांग्रेस का 'किला' या भाजपा करेगी ध्वस्त ?

शिक्षा-रोजगार पर मोदी के पास कहने को कुछ नहीं : उन्होंने कहा- ''चुनाव का समय है तो पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान आएंगे और उनके पास रोजगार के सवाल पर कहने को कुछ नहीं होगा. शिक्षा और चिकित्सा के सवाल पर भी राजस्थान की जनता को ऑफर करने के लिए उनके पास कुछ नहीं होगा. वो केवल छह शब्द बोलेंगे. हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और भारत-पाकिस्तान. मैं उनको चैलेंज करता हूं कि राजस्थान के लिए आप जो दावे और बातें कर रहे हैं. उसका दस फीसदी तो गुजरात में लागू करके दिखाइए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.