ETV Bharat / state

Jaipur police action: 500 बदमाशों को चिह्नित करके एक साथ दी दबिश, 215 को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 7:46 PM IST

Jaipur Police raided,  raided the hideouts of 500 criminals
500 बदमाशों को चिह्नित करके एक साथ दी दबिश.

जयपुर पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने, तस्करी आदि मामलों में लिप्त रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 215 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने, हथियारों की तस्करी करने और फायरिंग की वारदातों में लिप्त रहे अपराधियों के खिलाफ बुधवार को विशेष अभियान चलाते हुए कार्रवाई की. इस अभियान के तहत पुलिस ने 500 ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया, जिनका आर्म्स एक्ट या फायरिंग के मामले में चालान हो चुका है. उनके ठिकानों पर पुलिस ने अलसुबह दबिश दी और उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पूछताछ के बाद इनमें से 215 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने एक साथ की कार्रवाईः जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि दहशतगर्दी फैलाने और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके लिए आर्म्स एक्ट और फायरिंग के मामलों में चालानशुदा 500 बदमाशों को चिह्नित कर सुबह 5 बजे एक साथ पुलिस की टीमें उनके ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी की. इनमें से पूछताछ के बाद 215 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट में 6, आबकारी अधिनियम में 20, अन्य अधिनियमों में 2, धारा 151 में 135 और धारा 110 में 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 25 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के दौरान 8 संदिग्ध वाहन जब्त किए गए हैं.

पढ़ेंः Rajasthan Crime News : चुनाव में अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थ की तस्करी पर खाकी की नजर, यह है खास प्लान

चुनाव और त्योहार को लेकर अभियानः कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि विधानसभा चुनाव और त्योहार को देखते हुए पुलिस ने शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए यह खास अभियान चलाया है. इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी. इसके साथ ही इस तरह के अभियान का मकसद संगठित अपराध पर लगाम लगाना भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.