ETV Bharat / state

रेकी कर महंगी कारें चुराते, कबाड़ गाड़ियों के इंजन, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर बेच देते...एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 5:31 PM IST

Jaipur Police Exposed Car Thief Gang
कारो चोरी गैंग का खुलासा, एक गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चुराने वाली एक गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चुराई गई चार कार बरामद की गई है. उसने अपनी गैंग के साथ दर्जनभर वारदातों की बात कबूल की है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने महंगी कारें चुराने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करने में मंगलवार को सफलता हासिल की है. इस गैंग के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीन अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश में जुटी है. इस गैंग द्वारा जयपुर और कोटा में करीब दर्जनभर कार चुराने की जानकारी सामने आई है. जबकि गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई चार कार बरामद कर ली है. इस गिरोह से जुड़े शातिर बदमाश कबाड़ हो चुकी पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और चेचिस नंबर चुराए गए वाहनों पर लगाकर उन्हें बेच देते हैं.

डीसीपी, जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने आज मंगलवार को बताया कि मुहाना थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित एक टीम ने बूंदी के न्यू कॉलोनी हाल अजमेर रोड स्थित न्यू वर्धमान नगर निवासी इरफान खान को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने भाई इमरान व सद्दाम और जितेंद्र के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता है. इन्होंने जयपुर और कोटा में दर्जनभर चौपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. इमरान की निशानदेही पर चुराई गई चार कारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पढ़ें : Bharatpur Gang Rape Case : नाबालिग को ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा

एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले : डीसीपी योगेश गोयल ने बताया है कि वाहन चोरी की लगातार बढ़ रही वारदातों का खुलासा करने के लिए गठित टीम ने वारदात स्थलों के आसपास लगे करीब एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इसके साथ ही कई वाहन चोरों और संदिग्धों से भी इस टीम ने पूछताछ की. ज्यादा चोरी वाले इलाकों का तकनीकी आधार पर विश्लेषण किया और आरोपी की पहचान के बाद लगातार उसका पीछा किया. इसके बाद वह गिरफ्त में आया.

चोरी के बाद ग्रामीण सड़कों पर ले जाता वाहनों को : वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार इमरान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों और मैरिज गार्डन के आसपास रैकी कर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. चोरी की वारदात के बाद मुख्य सड़क पर वाहनों को ले जाने के बजाए ग्रामीण सड़कों पर ले जाते हैं और अपने ठिकानों पर छुपा देते हैं. कबाड़ियों को बेचे गए पुराने और कबाड़ वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और चेचिस नंबर चुराए गए वाहनों पर लगाकर उन्हें बेच देते हैं.

अय्याशी और नशे की लत करते पूरी करने के लिए चुराते कारें : पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इमरान और उसके गिरोह के बदमाश महंगे शौक, अय्याशी और नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. उसने जयपुर और कोटा में दर्जनभर वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. इमरान से पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. उसके साथी जितेंद्र, इमरान और सद्दाम की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम : थानाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एसआई गोपाल लाल, एएसआई प्रेमचंद, हेड कांस्टेबल रामधन, कानसिंह, कांस्टेबल दयाराम, रामलाल, रामजस, रामजीलाल, भंवरलाल, रामावतार, बहादुर, सुरेश, सचिन और तकनीकी शाखा के हेड कांस्टेबल लोकेश और रामसिंह की टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने वाहन चोरी के आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर चार कार बरामद करने में अहम भूमिका निभाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.