ETV Bharat / state

jaipur paper leak case: बाबूलाल कटारा की RPSC सदस्यता समाप्त हो, उपेन यादव ने की संपत्ति जब्ती की मांग

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 4:25 PM IST

सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में SOG को बड़ी सफलता मिली है. एसओजी ने RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा को हिरासत में लिया है. इसके अलावा उनके भांजे विजय कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं उपेन यादव ने सख्ती से पूछताछ और संपत्ति जब्ती की मांग की है.

jaipur paper leak case
बाबूलाल कटारा की RPSC सदस्यता समाप्त हो

उपेन यादव ने की संपत्ति जब्ती की मांग

जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को हिरासत में लिया है. उसके साथ ही बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस पर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने इसे स्वागत योग्य कदम बताते हुए मांग की है कि बाबूलाल कटारा से सख्ती से पूछताछ की जाए, ताकि और भी खुलासे हों. उन्होंने बाबूलाल कटारा को आरपीएससी सदस्यता से बर्खास्त करने और नए कानून के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करने की भी मांग की.

ये भी पढ़ेंः RPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड सुरेश विश्नोई ने कबूला गुनाह, कमरा नं 303 से जुड़ा राज आया सामने!

अंतिम कड़ी तक जांच की मांगः प्रदेश की युवा बेरोजगारों की ओर से सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर लगातार मांग की जा रही थी कि अंतिम कड़ी तक इसकी जांच की जाए. ये जाना जाए कि पेपर कहां लीक हुआ, कौन इसमें लिप्त था. कहां-कहां पेपर भेजा गया और इसका मुख्य सरगना कौन हैं. इस पर मंगलवार को एसओजी ने कार्रवाई करते हुए आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को हिरासत में लिया है. इनके साथ सख्ती से पूछताछ करने की मांग की गई है. इससे यह पता चलेगा कि बाबूलाल कटारा ने आज तक किस-किस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया है, किस-किस को ये पेपर भेजे गए हैं, किस किस के साथ मिलीभगत है, इस सब का जनता के सामने खुलासा होना चाहिए, ताकि सभी युवा बेरोजगारों के सामने स्थिति स्पष्ट हो.

ये भी पढ़ेंः RPSC Paper Leak Case: अब तक 55 आरोपी पकड़े गए, मास्टरमाइंड ने किए चौंकाने वाले खुलासे

मुख्य सरगना कौनः उपेन यादव ने बताया कि 7 फरवरी को आरपीएससी के सामने इसी मुद्दे लेकर बेरोजगार आवाज उठा रहे थे. मांग की जा रही थी कि मामले की जांच की जाए. पेपर लीक से जुड़ी बस में कौन-कौन बैठे थे. मुख्य सरगना कौन है. पेपर लीक करने वाला कौन है. उसके बदले में लाठीचार्ज किया गया, बेरोजगारों को दौड़ा-दौड़ा कर के पीटा गया. आज वो दर्द कम हुआ है. इस मांग को लेकर आरपीएससी के सामने प्रदर्शन किया था, लाठियां खाई थी. जिसमें अन्य भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने और पेपर लीक की जांच की मांग की गई थी.

गहलोत ने कहा, सरकार सख्त सजा दिलवाएगीः वहीं उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिरकार इन माफियाओं का खात्मा कब होगा और सिस्टम में बैठकर जो युवाओं के सपनों को बेचने का काम कर रहे हैं, इनका खात्मा कब होगा. वहीं मामले में सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर लिखा है कि 'सेकेंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा और अन्य दो आरोपियों को एसओजी ने हिरासत में लिया है. युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.