ETV Bharat / state

केंद्र से बिजली की कमी नहीं, गहलोत सरकार की नाकामियों से प्रदेश की जनता परेशान-कृष्णपाल गुर्जर

author img

By

Published : May 16, 2023, 3:37 PM IST

jaipur no shortage of power from center
गहलोत सरकार की नाकामियों से प्रदेश की जनता परेशान-कृष्णपाल गुर्जर

केंद्र सरकार के पांचवें रोजगार मेले का मंगलवार को आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियुक्ति पत्र वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जयपुर में बिरला सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने चयनित 230 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए.

गहलोत सरकार की नाकामियों से प्रदेश की जनता परेशान-कृष्णपाल गुर्जर

जयपुर. केंद्र सरकार के पांचवें रोजगार मेले के तहत जयपुर में प्रदेश के चयनितों 230 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने चयनितों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए. इस मौके मीडिया से बात करते हुए राज्य में बार-बार आते बिजली संकट पर केंद्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंः बिजली संकट पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में सिस्टम की कमी, केंद्र पर दोष मढ़ रही कांग्रेस

अघोषित बिजली संकट से गुजर रही प्रदेश की जनताः कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र से बिजली की कमी नहीं, लेकिन गहलोत सरकार की नाकामियों से प्रदेश की जनता परेशान है. केंद्र के पास से भरपूर बिजली है. सरकार की नाकामियों के कारण राजस्थान में बिजली संकट खड़ा हो रहा है. प्रदेश की जनता को अघोषित बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है. जबकि राजस्थान और पड़ोसी राज्य हरियाणा में कहीं बिजली की कटौती नहीं हो रही. उन्होंने पेपर लीक पर भी गहलोत सरकार घेरते हुए कहा कि अब प्रदेश की जनता इस कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है.

पड़ोसी राज्य हरियाणा में 24 घंटे बिजली मिल रहीः केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बिजली की देश में कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार को जितनी बिजली चाहिए उतनी हम उपलब्ध करा रहे हैं. ये राजस्थान सरकार का काम है. यह उनकी नाकामी है कि प्रदेश की जनता को बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रही है. पड़ोसी राज्य हरियाणा में देखिए 24 घंटे गांव में बिजली मिल रही है. शहरों में 24 घंटे बिजली मिल रही है. फिर राजस्थान में ही संकट क्यों ? वो इसलिए क्योंकि आप की सरकार का मैनेजमेंट ठीक नहीं है. गुर्जर ने कहा कि देश में बिजली का उत्पादन खपत से भी डबल है. जिसको जितनी बिजली चाहिए उतना केंद्र देने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार की नाकामी कारण राजस्थान की जनता को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है. उनको सुधार करने की जरूरत है. राज्य सरकार गांव में जो किसान व गरीब लोग हैं उनकी चिंता करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः डूंगरपुर: राजस्थान के इतिहास से आने वाली पीढ़ियों को मिलेगी प्रेरणा- एडीएम कृष्णपाल सिंह

पेपर लीक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुईः कृष्णपाल गुर्जर ने पेपर लीक पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में जिस तरह से 18 बार पेपर लीक हुए हैं, उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए. ऐसी सरकार को एक पल भी सत्ता पर रहने का अधिकार नहीं है. इस सरकार में युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. ये सरकार तो राम भरोसे चल रही है. सचिन पायलट और गहलोत के बीच चल रही खींचतान पर गुर्जर ने कहा कि उनके आपसी झगड़े और गुटबाजी उनकी पार्टी का मामला है. हम उसमें ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे. इतना जरूर कहेंगे कि इस प्रदेश की जनता का क्या कसूर जिसने साढ़े चार पहले सत्ता की चाबी किसी भरोसे के साथ सौंपी थी.

आपसी झगड़े में राजस्थान के लोग परेशान हैंः इनके झगड़ों से लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनको बिजली नहीं मिल रही है. पानी नहीं मिल रहा है, सड़के अच्छी नहीं मिल रही हैं. चिकित्सा-शिक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं मिल रही है. किसानों को फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं. खेतों को पानी देने के लिए समय पर बिजली नहीं मिल रही है. बेरोजगारों के साथ पेपर लीक जैसा पाप किया है. उससे इन्हें माफी भी नहीं मिलेगी. गुर्जर ने कहा कि देश की सबसे महंगी बिजली राजस्थान में है. यहां सबसे ज्यादा सरचार्ज वसूल रहे हैं. इस प्रकार से आम जनता बहुत दुखी है इंतजार में कि जैसे मौका आएगा वैसे वह राजस्थान की इस अराजकत और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

230 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रः कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 10 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे. उसी कड़ी में आज पांचवीं बार 71 हजार के करीब नौजवानों को नियुक्ति पत्र अलग-अलग जगह पर बांटे गए हैं. पिछले 9 वर्षों में रोजगार नौजवानों को भारी संख्या में दिया गया है. मोदी सरकार में रोजगार के अवसर तेजी से बड़े हैं. काम को गति दी गई है. यहां देश में 100 स्टार्ट हुआ करते थे. आज एक लाख से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हो गए हैं. जिसमें 10 लाख नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले हैं. उन्होंने कहा कि देश के नौजवान जो कि देश का भविष्य है अगले 25 साल इन युवाओं के हाथों से देश का भविष्य लिखा जायेगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.