बिजली संकट पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में सिस्टम की कमी, केंद्र पर दोष मढ़ रही कांग्रेस

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 6:24 PM IST

Union Minister Krishan Pal Singh Gurjar

भीलवाड़ा के आसींद कस्बे में जन आक्रोश यात्रा के समापन समारोह में (Union Minister Krishan Pal Singh Gurjar) केंद्रीय भारी उद्योग व ऊर्जा मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदेश में चल रहे बिजली संकट को लेकर गुर्जर ने कहा कि बिजली व्यवस्था प्रदेश में सुचारू करने के लिए सिस्टम की कमी है और दोष केंद्र सरकार पर मढ़ रहे हैं.

बिजली संकट पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

भीलवाड़ा. भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. रविवार को जिले के आसीन्द कस्बे में जन आक्रोश यात्रा का समापन हुआ. इस दौरान केंद्रीय भारी उद्योग व ऊर्जा मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर (Union Minister Krishan Pal Singh Gurjar) ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय राजनेताओं पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जब से देश की तिजोरी की चाबी नरेंद्र मोदी को सौंपी है, तब से देश सुरक्षित हाथ में है. राहुल गांधी तो सिर्फ हमारी सेना पर हमला बोलकर उनका मनोबल कम करना चाहते हैं. यह गलत है. साथ ही प्रदेश में बिजली संकट को लेकर भी केंद्रीय बिजली मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि बिजली निगम राजस्थान का है. यहां की सरकार पर्याप्त मात्रा में हमे पैसा उपलब्ध नहीं करवाएगी तो हम कैसे इनको बिजली देंगे. इनका पुराना काफी पैसा बकाया है.

पढ़ें. कांग्रेस विधायक के गुरु वाले बयान पर बोले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, गुरु गुड़ रह गए और चेला शक्कर हो गए

उन्होंने कहा कि आप सब लोग भुक्तभोगी हैं कि वर्ष 2014 से पहले देश की क्या हालत (Krishan Pal Singh Gurjar slammed Congress Govt) थी. हर दिन समाचार में यूपीए सरकार में मंत्री के घोटाले में जेल जाने की खबर पढ़ने को मिलती थी. जब से जनता ने देश की तिजोरी की चाबी मोदी के हाथ में दी है, तब से हमारा विरोधी भी मोदी के मंत्री पर उंगली नहीं उठा सकता है. उन्होंने देश में धार्मिक स्थलों के विकास के बारे में भी जिक्र करते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार बनी तब से राम मंदिर, काशी व उज्जैन के महाकाल में विशालकाय परिवर्तन हुआ. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाकर सारी योजनाएं लागू की गई.

राहुल गांधी को शर्म नहीं आई : राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए परिवार पहले है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश पहले है. आप देश जोड़ने की बात कर रहे हो, जबकि देश टूटा कहां है. राहुल गांधी तो सेना का मनोबल कम कर रहे हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि हिंदुस्तान की सेना पिट रही है. यह कहते हुए राहुल गांधी को शर्म नहीं आती है. कांग्रेस को मोदी से नफरत हो सकती है. लेकिन देश की सेना को तो बख्श दो.

पढ़ें. सीएम गहलोत का बड़ा बयान: ईआरसीपी को लेकर जल शक्ति मंत्री दिखा रहे निकम्मापन, PM Modi भी वादा भूले

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार व बेईमानी का नाम है. इनका इतिहास बताता है कि जब-जब कांग्रेस सत्ता में आई तब-तब कांग्रेस ने देश में खूब लूट मचाई. यहां तक की बेईमानी कर देश के खजाने को लूटा है. चीन की घटना को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब देख रहे हैं कि हमारी सेना ने चीन की सेना की डंडों से कैसे पिटाई की. हमको हमारी सेना पर गर्व है. चीन की हिम्मत नहीं कि भारत की तरफ आंख उठा कर देख सके. आज 1962 का भारत नहीं है आज मोदी का भारत है.

बिजली संकट के लिए भी भाजपा पर दोष मड़ रहे : प्रदेश में बिजली संकट चल (Power crisis in Rajasthan) रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि बिजली संकट को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने के आरोप निराधार हैं. देश में बिजली पूरी है. डिस्कॉम इनका है. इनके डिस्कॉम में कांग्रेस सरकार कोयले का पेमेंट नहीं कर पाती है तो भारत सरकार कैसे जिम्मेदार है? जबकी देश में भारत सरकार पिछले 8 साल में बिजली डबल पैदा कर रही है. बिजली की कोई कमी नहीं है. प्रदेश में बिजली की व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुचारू करने के लिए सिस्टम की कमी है ओर दोष हम पर मढ़ रहे हैं.

कार्यक्रम में आसीन्द से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला के फंड से मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण भी की. कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा से विधायक कैलाश मेघवाल, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ,भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया ,भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास, करेड़ा उपप्रधान सुखलाल गुर्जर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी व हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.