ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक संदीप यादव, भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग पर अड़े

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 4:26 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों एवं 3 संभागों की घोषणा करके प्रदेश की पूरी भागौलिक स्थिति ही बदल डाली. उनकी इस ऐतिहासिक घोषणा से एक ओर जहां उनके अधिकांश मंत्री एवं विधायक खुश हैं. वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के विधायक संदीप यादव भिवाड़ी को जिला न बनाने से रुष्ट होकर धरने पर बैठ गए हैं.

jaipur mla sandeep yadav sitting on dharna
अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक संदीप यादव

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक संदीप यादव

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने 19 नए जिले और 3 संभागों की घोषणा कर मास्टर स्ट्रोक खेला. बावजूद इसके सरकार विधायकों को संतुष्ट नहीं कर पाई. विपक्ष तो दूर अब सरकार के सत्ता पक्ष के विधायक ही अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. सोमवार को तिजारा से आने वाले कांग्रेस के विधायक संदीप यादव भिवाड़ी को जिला नहीं बनाने से नाराज होकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि नाराज विधायक को मनाने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी आए, लेकिन यादव नहीं माने उन्होंने कह दिया कि भिवाड़ी राजस्थान की आर्थिक राजधानी है. ऐसे में भिवाड़ी की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

आर्थिक राजधानी की क्यों हुई उपेक्षाः संदीप यादव ने कहा कि मुझे जनता ने चुनकर विधानसभा में भेजा है, मेरे क्षेत्र की जनता के साथ हो रही नाइंसाफी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भिवाड़ी को जिला बनाया जाए तिजारा के विधानसभा क्षेत्र में आता है. भिवाड़ी राजस्थान की आर्थिक राजधानी है. जिसे नजरअंदाज क्यों किया गया, यह समझ से परे है. भिवाड़ी सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला शहर है. उसकी भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार मांग की जा रही थी कि भिवाड़ी को जिला बनाया जाए. जिलों की जो घोषणा हुई उसमें मेरे क्षेत्र के लोगों को निराशा हाथ लगी है. आज उन्हीं क्षेत्र के लोगों की मांग को ध्यान रखते हुए मुझे मजबूरन इस विधानसभा के बाहर धरने पर बैठना पड़ रहा है.

Also Read: new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

मंत्री खाचरियावास पहुंचे मनानेः संदीप यादव के विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने की सूचना के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास विधानसभा के गेट पर आए और उन्होंने संदीप यादव से बैठकर बात की. साथ ही खाचरियावास ने यादव को समझाया कि वह धरना समाप्त करें. जो भी उनकी मांग है उसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की जाएगी, लेकिन संदीप यादव नहीं माने. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में निराशा और रोष को व्यक्त करने के लिए वो धरने पर बैठे.सरकार जब तक इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं करती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. यादव ने यहां तक कह दिया कि उन्हें अपनी मांग को लेकर किसी भी हद तक जाना पड़े वो जाएंगे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.