ETV Bharat / state

Jaipur crime News : नाम पूछा और कर दी फायरिंग, ज्वैलर की जांघ में लगी गोली, पूरे शहर में नाकाबंदी

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:35 PM IST

Firing in Jaipur
ज्वैलर के घर पर फायरिंग

राजधानी जयपुर में बदमाशों ने ज्वैलर का नाम पूछने के बाद उसके घर पर (Firing in Jaipur) फायरिंग की. घटना में ज्वैलर की जांघ में गोली लगी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें ज्वैलर की जांघ में गोली लगी है. घटना के बाद बाइक पर बैठकर दो आरोपी फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में पुलिस ने पूरे जयपुर शहर में कड़ी नाकाबंदी करवाई है. फायरिंग करने आए संदिग्ध बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए हैं, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

नाम पूछने के बाद फायरिंग : विद्याधर नगर थानाधिकारी अजयकांत के अनुसार सनशाइन सिटी निवासी ज्वैलर नवीन सोनी के घर पर बाइक से आए दो बदमाशों ने फायरिंग की और फरार हो गए. ज्वैलर नवीन सोनी की जांघ में गोली लगने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ज्वैलर का नाम पूछने के बाद बदमाशों ने उसके घर पर फायरिंग की. बदमाशों की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढे़ं. जयपुर में ज्वेलरी शोरूम में फायरिंग : आरोपी एक साल हलवाई की दूकान में काम किया, धरपकड़ का सीसीटीवी फुटेज

दो बार चूका निशाना, तीसरी बार में लगी गोली : प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि बदमाशों ने तीन फायर किए हैं. दो बार उनका निशाना चूक गया और तीसरी बार में गोली नवीन सोनी के पैर में लगी है. नवीन सोनी मूलतः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर का रहने वाला है. फिलहाल, फायरिंग की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जल्द ही फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.