ETV Bharat / state

जयपुर: मालिक समझ ड्राइवर को किया किडनैप, मारी गोली...कार लेकर फरार

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 12:44 PM IST

Driver kidnapped case in Jaipur
ड्राइवर को किया किडनैप

जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र से एक कार चालक के अपहरण का मामला (Car driver kidnapped in Jaipur) सामने आया है. कुछ समय बाद चालक लहूलुहान अवस्था में अजमेर हाईवे पर पड़ा मिला. जिसे पुलिस की मदद से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

जयपुर. राजधानी के अशोक नगर थाना क्षेत्र से हथियार की नोक पर अपहरण का मामला सामने आया. गुरुवार की रात तीन हथियारबंद बदमाशों ने सेंट्रल पार्क से एक ड्राइवर का हथियार की नोक पर (Driver kidnapped case in Jaipur)अपहरण कर लिया. बदमाशों ने चालक को उसी की गाड़ी में बंधक बना लिया और 2 घंटे तक उसे शहर में घुमाते रहे. इस दौरान चालक ने जब बदमाशों की हरकतों का विरोध किया तो बदमाशों ने चालक के पैर में गोली मार दी. इसके बाद लहूलुहान अवस्था में चालक को अजमेर हाईवे पर छोड़ कार लेकर भाग गए. वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी, लेकिन फिलहाल तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

मामले में अशोक नगर थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पानीपेच निवासी व्यवसायी नवीन सिंघल गुरुवार की रात सेंट्रल पार्क में टहलने के लिए आए थे. इस दौरान उनकी कार का चालक अरविंद शर्मा पार्क के गेट के बाहर उनका इंतजार कर रहा था. तभी तीन हथियारबंद बदमाश कार के पास पहुंचे और हथियार की नोक पर अरविंद का अपहरण कर लिया. नवीन जब पार्क में घूमने के बाद बाहर निकले तो उन्हें चालक और कार नहीं मिली. इस पर उन्होंने चालक अरविंद के मोबाइल पर कई बार फोन किया, लेकिन उन्हें कोई भी जवाब नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें -Jaipur Loot Case: ई-मित्र संचालक से लूट मामले का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, बार-बार चालक के मोबाइल पर फोन आने पर जब बदमाशों ने फोन करने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा तो चालक ने बदमाशों को बताया कि वह व्यवसायी नवीन की कार चलाता है. जब बदमाशों को यह पता चला कि जिसका अपहरण किया है वह व्यवसायी नवीन नहीं, बल्कि उनका चालक है तो बदमाशों ने अरविंद के पैर में गोली मारी दी और उसे बगरू टोल प्लाजा के पास लहूलुहान अवस्था में पटक कार लेकर फरार हो गए.

अरविंद को हाईवे पर पटकने के बाद बदमाशों ने उसके मोबाइल से व्यवसायी को फोन कर चालक के अपहरण और उसे गोली मारने की बात कही. जिसके बाद नवीन ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बगरू टोल प्लाजा से चालक अरविंद को लहूलुहान अवस्था में बरामद किया. इसके बाद उसे इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस ने अरविंद के पर्चा बयान के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.