ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण खत्म, अलवर और धौलपुर में हुआ 65.23 फीसदी मतदान, 29 अक्टूबर को होगी मतगणना

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 9:08 PM IST

राजस्थान में पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण मंगलवार को खत्म हो गया. तीसरे चरण में धौलपुर और अलवर की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 65.23 फीसदी मतदान किया.

jaipur nws
लवर और धौलपुर में हुआ 65.23 फीसदी मतदान

जयपुर. राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार क मतदान हुआ. इस दौरान 65.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान अलवर जिले की किशनगढ़ बास पंचायत समिति में हुआ. जहां 69.98 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में प्रदेश के अलवर और धौलपुर जिले की 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों एवं उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. पंचायत समितियों सदस्यों के लिए 606 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ​हैं, और दोनों जिलों को मिलाकर कुल 7 लाख 76 हजार 284 मतदाता हैं. जिनमें से 5 लाख 6 हजार 350 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

पढ़ें- धरियावद में मुख्यमंत्री की सभा के दौरान कांग्रेस नेता मोहब्बत सिंह को आया हार्ट अटैक, उदयपुर ले जाते समय निधन

सबसे ज्यादा तीसरे चरण में मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ पहले चरण में 64.24 फीसद मतदान किया था. जबकी दूसरे चरण में 57.46 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, जो कि थोड़ा कम रहा. संभवतः उसी दिन पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते मतदान प्रतिशत में कमी देखी गई. तीसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं ने सर्वाधिक 65.23 प्रतिशत मतदान कर निर्वाचन प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखाई है.

30 अक्टूबर को होगा जिला प्रमुख का चुनाव

मेहरा ने बताया कि 29 अक्टूबर को दोनों जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतगणना के संबंधित जिला प्रशासन और पुलिस को विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर और उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को करवाया जाएगा.

पढ़ें- मोदी पर गहलोत का कटाक्ष- जनता ने इंदिरा को हराया वाजपेयी को हराया, वो भी घमंड न करें

शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता का धन्यवाद

इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों के पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. साथ ही कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जागरूक मतदाताओं ने कोरोना संबंधी गाइडलाइनों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.