मोदी पर गहलोत का कटाक्ष- जनता ने इंदिरा को हराया वाजपेयी को हराया, वो भी घमंड न करें

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 8:25 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 6:35 PM IST

CM In Mewar
मेवाड़ की धरा पर मुख्यमंत्री गहलोत ()

उपचुनाव के रण (By Election In Rajasthan) में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने (CM Ashok Gehlot) मेवाड़ में जनसभाएं की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों (By Election Candidates Of Congress) के लिए वोट मांगे. वल्लभनगर (Vallabhnagar) से प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) जबकि धरियावद (Dhariyawad) से नगराज मीणा (Nagraj Meena) कांग्रेस की ओर से मैदान में हैं. दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा.

उदयपुर/प्रतापगढ़. राजस्थान वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. गहलोत ने जहां धरियावद में 3 चुनावी सभाएं की तो वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कुरावड़ में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमले बोले. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं कि 70 साल में क्या हुआ. लेकिन 70 साल में जो विकास के काम हुए वे आपके सामने हैं.

सीएम गहलोत ने की मीडिया से बात

चौथे नंबर पर रहेगी भाजपा

गहलोत ने कहा कि भाजपा वल्लभनगर विधानसभा मैं चौथे नंबर पर रहेगी. क्योंकि महिलाओं और पुरुषों में खासा उत्साह है. ऐसे में प्रीति शक्तावत को जनता भारी मतों से आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से हारने और जीतने से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन ये दोनों सीटें अगर कांग्रेस जीती तो विकास के काम दुगने होंगे.

..जनता महंगाई से परेशान है

उन्होंने जनता सेना और आरएलपी पर भी तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों के प्रत्याशी तो सिर्फ वोट काटने के लिए खड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जबकि दूसरी तरफ भाजपा के लोग हैं, अब आपको तय करना है कि इस बार कांग्रेस को सशक्त करें. ताकि केंद्र की मोदी सरकार को राजस्थान से एक मैसेज जाए कि जनता महंगाई से परेशान हैं.

धरियावद में सीएम की 3 सभाएं

मेवाड़ की वल्लभनगर (Vallabhnagar) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों (Vidhansabha Seat) पर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले धरियावद पहुंचे जहां उन्होंने लसाडिया, झल्लारा और मूंगाणा में में जनसभाएं कीं. सभा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

भाजपा के दिवंगत विधायक के परिजनों से मिले तो हंगामा..

मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक के परिजनों से मुलाकात की और हालचाल पूछे. इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी गर्म हो गई. भाजपा ने मुख्यमंत्री गहलोत के गौतम लाल मीणा के घर जाने को सियासत करार दिया. बता दें धरियावद से गौतम लाल मीणा भाजपा के विधायक थे जिनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.

धरियावद के मातासुला में मुख्यमंत्री का संबोधन

धरियावद (Dharivad) के मातासुला में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन का मुख्य नेता होने के कारण मेरा धर्म बनता है कि किसी का निधन या समस्या होने पर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दूं और वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करूं. इसमें जाति बिरादरी और अन्य चीजें नहीं देखी जाती. किसी परिवार को सांत्वना देना मेरा दायित्व बनता है. मैंने गौतम लाल मीणा के आवास पर जाकर अगर उस परंपरा को निभाया है तो कौन सा गुनाह कर दिया.

..तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों ?

गहलोत ने कहा कि हमारी यही संस्कृति है, जिसका हम निर्वहन कर रहे हैं. मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री होने के साथ सदन के 200 विधायकों का मुखिया हूं. ऐसे में मुखिया होने के नाते मैंने अपना फर्ज निभाया है. इन लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. मेरे जाने से पहले ही भाजपा के नेता वहां पहुंच गए, जैसे कि हम लोग वहां पर न जाने क्या कर देंगे. पता नहीं कन्हैया लाल जी कान में क्या फूंक डाल देंगे. भाजपा के नेता कह रहे हैं कि हम चुनाव के बीच में वहां जाकर राजनीति कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि अगर कन्हैया लाल जी को टिकट मिलता तो भी मैं उनके घर पर सांत्वना देने के लिए जाता.

गौतम लाल के घर जाकर क्या गुनाह किया ?

मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है. यह बीमारी काफी घातक है. धरियावद के विधायक गौतम मीणा भी कोरोना से गए. मैंने गोतम मीणा के स्वास्थ लाभ के लिए काफी प्रयास किया. चिकित्सकों से भी लगातार संपर्क में था. मैं अभी उनके घर सांत्वना देने गया था. ऐसे हालात में बीजेपी और कांग्रेस नहीं देखा जाता. मैंने उनके घर जाकर सांत्वना देकर क्या गुनाह कर दिया. मैं पूरे सदन का नेता हूं. इसलिए मेरा फर्ज है उनके यहां बैठने जाऊं.

पेटी साथ लेकर नहीं गया कि वोट डलवा लाऊं..

सीएम (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि चुनाव के वक्त गौतम लाल के घर जाकर अशोक गहलोत ने राजनीति की. कन्हैया लाल को टिकट मिलता तो भी उनके घर बैठने जाता. कोई पेटी साथ लेकर नहीं गया, जो वहां जाकर वोट डलवा कर लेकर आ जाऊंगा. वल्लभनगर में चौथे नंबर पर बीजेपी चल रही है. राजस्थान के आरएसएस के लोगों को बीजेपी ने गांव गांव में भेज दिया है. महंगाई से सभी त्रस्त हैं. महंगाई बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021 : अलवर और धौलपुर जिले में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान आज, 7 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

मोदी सरकार पर निशाना

मुख्यमंत्री (CM Ashok Gehlot) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जीत के बैठे हैं इसलिए बीजेपी वालो में घमंड आ गया है. जनता जनार्दन होती है, उनके आगे घमंड नहीं चलता.राजस्थान में एक लाख नौकरी दे दी गई है. रोजाना रोजगार के विज्ञापन आ रहे हैं. मुंगाना और झल्लारा में तहसील बनाने की मांग है. आचार संहिता के चलते घोषणा नहीं कर सकते. बजट में उचित निर्णय लिया जाएगा.

धरियावद के मुंगाना में सीएम की सभा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धरियावद के मुंगाना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घमंड नहीं करना चाहिए. जनता जनार्दन होती है. जनता ने इंदिरा गांधी को हरा दिया था. जनता ने वायपेयी जी को भी हरा दिया था. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हर सभा में निशाना साधा. यहां उन्होंने प्रशासन गांवों के संग और चिरंजीवी योजना का भी जिक्र किया.

धरियावद (Dharivad) और वल्लभनगर (Vallabhnagar) विधानसभा सीट (Vidhansabha Seat) पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Head Govind Singh Dotasara) और अन्य नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री गहलोत धरियावद में जहां तीन सभाओं को संबोधित किया तो वहीं वल्लभनगर में एक सभा को संबोधित किया.

वल्लभनगर में पायलट कैंप के नेता गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के बाद उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) कांग्रेस (Congress) की प्रत्याशी हैं, जबकि धरियावद (Dharivad Vallabhnagar by-election) में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा (Gautam Lal Meena) के निधन के बाद खाली हुई सीट पर कांग्रेस ने नगराज मीणा (Nagraj Meena) प्रत्याशी हैं.

Last Updated :Oct 26, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.