ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update: मेघ गर्जन के साथ होगी हल्की बारिश, इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 4:20 PM IST

प्रदेश में कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है.

IMD forecast of Rajasthan Weather, thunder storm and light rain predicted
Rajasthan Weather Update: मेघ गर्जन के साथ होगी हल्की बारिश, इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी

जयपुर. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते जयपुर समेत प्रदेश में कई जगह पर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में बीती रात को कई जगह पर बारिश हुई. आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बुधवार को जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में मेघ गर्जन और आकाशीय से बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आगामी 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही तापमान में दो से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आकाशीय बिजली चमकने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. बुधवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक में मेघगर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारां, बूंदी, टोंक समेत कुछ जगह पर ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Mausam Update: बारिश को लेकर 18 जिलों में Yellow Alert

अधिकतम तापमान: राज्य के अजमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 30.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

पढ़ें: नागौर में ओलावृष्टि और भारी बारिश, तेज हवाओं का दौर, देखें Video

वहीं फलौदी में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.

पढ़ें: Hail storming in Sirohi: मौसम का मिजाज बदला, आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम राजस्थान के नागौर और चूरू जिले में बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा. 9 मार्च से इस सिस्टम का असर प्रदेश के अधिकांश भागों से समाप्त हो जाएगा. अगले 4 दिन मौसम शुष्क रहने और अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 13 से 14 मार्च से प्रदेश में सक्रिय होने से वापस थंडर स्ट्रोम गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.