Hail storming in Sirohi: मौसम का मिजाज बदला, आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान की आशंका

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:25 PM IST

crops damaged in Sirohi due to weather change

सिरोही में कई स्थानों पर आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान की आशंका जताई गई है.

सिरोही. सोमवार शाम को जिलेभर में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. जिले के पिण्डवाड़ा, माउंट आबू, स्वरुपगंज, अनादरा, आबूरोड सहित कई जगह आंधी और बारिश का दौर देखा गया. स्वरुपगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों, माउंट आबू में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

आबूरोड में जोरदार आंधी हवा के साथ बारिश: शहर सहित आसपास के हिस्सों में सोमवार को अचानक से मौसम बदल गया. शाम 4.20 बजे जोरदार आंधी और बवंडर का शुरू हुआ जो करीब 30 मिनट तक रुकरुक कर चलता. धूलभरी आंधी से वाहनों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था. आंधी से कई जगह दुकानों से बोर्ड नीचे गिर गए. तलहटी क्षेत्र में जोरदार बवंडर से ठेला पलट गया. क्षेत्र में धूलभरी मिट्टी का गुब्बारा उठने लगा. वहीं आंधी के बाद क्षेत्र में बिजली गुल होने की सूचना भी मिल रही है. विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कई जगह फॉल्ट की सूचना मिलने पर दुरुस्त करने में लगे हैं. मानपुर में दो जगह तेज हवा से विद्युत के पुल टूट गए. साथ ही ऋषिकेश रोड पर पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हुआ.

पढ़ें: राजसमंद: बारिश ने फिर बढ़ाई किसानों की चिंता, कटी फसल पानी में भीगी

गेहूं की फसल को नुकसान का अनुमान: स्वरूपगंज सहित आसपास ग्रामीण इलाकों व माउंट आबू में हुई ओलावृष्टि के बाद गेहूं की फसलों को नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ओलावृष्टि के चलते खड़ी व कटी हुई फसल दोनों को नुकसान हो सकता है. जिसके चलते किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. हालांकि अभी तक नुकसान के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. माउंट आबू में भी कई जगह पेड़ गिरने की जानकारी मिली है, जिसे नगरपालिका द्वारा हटाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.