Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा में कटारिया हुए भावुक, स्पीकर जोशी ने कही ये बड़ी बात

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 12:16 PM IST

Etv Bharat

असम का राज्यपाल मनोनीत होने के बाद सोमवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया विधानसभा पहुंचे, जहां स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान कटारिया (Gulab Chand Kataria became emotional) काफी भावुक हो गए.

विधानसभा में कटारिया हुए भावुक

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज का दिन काफी खास रहा. राज्यपाल के तौर पर मनोनयन के बाद शपथ लेने से पहले नेता प्रतिपक्ष के तौर पर गुलाब चंद कटारिया सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे. इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि विधानसभा का सत्र चल रहा है और उनके रहते नेता प्रतिपक्ष को राज्यपाल के तौर पर समर्थन पद पर मनोनीत किया गया है. वहीं, उन्होंने पूरे सदन व राजस्थान की जनता की ओर से गुलाब चंद कटारिया को शुभकामनाएं दी.

स्पीकर जोशी ने कहा कि वो आशा करते हैं कि वे उनकी संवैधानिक मर्यादा का गौरवपूर्ण तरीके से निर्वहन करेंगे, जैसा जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने किया है. उन्होंने आगे कहा कि गुलाब चंद कटारिया का स्वागत उस दिन किया जाएगा, जब वो शपथ लेकर यहां आएंगे. जोशी ने कहा कि वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष को राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जिसकी उन्हें बहुत खुशी है और वो इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.

इसे भी पढ़ें - न पैसे वाला, न कोई उद्योगपति एक साधारण कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी उसका किया निर्वहन - कटारिया

इस दौरान कटारिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रश्नकाल के दौरान किसी को भी अवसर देना सही नहीं है, लेकिन वो अपनी ओर से सभी माननीय सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं और राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि राजस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर जो संवैधानिक मर्यादा है, उस पर वो खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व मनोनीत असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का टेबल बजाकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सम्मान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.