ETV Bharat / state

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में तेजी, जानिए आज के भाव

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 2:35 PM IST

Gold and Silver Price Today
सोने-चांदी के भाव में तेजी

Gold and Silver Price Today: जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में आज सोने और चांदी की कीमतों में कल के मुकाबले तेजी देखी गई है. जानिए आज कितने बढ़े दाम!

जयपुर. सराफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली. सोना 250 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया, वहीं चांदी के भाव में भी 300 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को सोने की कीमत 58,550 रुपए प्रति दस ग्राम थी तो सोमवार को सोने की कीमत बढ़कर 58,800 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई. इस तरह सोना 250 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया.

सराफा बाजार में शनिवार को चांदी की कीमत 69,400 रुपये प्रति किलो थी. चांदी की कीमत सोमवार को 69,700 रुपए प्रति किलो हो गई. इस तरह चांदी 300 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है. सोने की कीमत बढ़ने का असर अन्य स्टैंडर्ड सोने पर भी पड़ा है. 22 कैरट सोने की कीमत 55,300 से बढ़कर 55,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई. इसके अलावा 18 कैरट सोने की कीमत 48,600 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 39,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई.

पढ़ें- Adani Group Share: अडाणी ग्रुप के शेयर में तीसरे हफ्ते भी गिरावट जारी, मार्केट कैप हुआ आधा

मोदी सरकार के बजट पेश करने के बाद सोना 60 हजार से ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस तरह से गोल्ड की इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी की घोषणा की थी उसका सीधा असर इसके दाम पर देखने को मिला. सोने के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए. एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई थी कि रेट में और इजाफा होगा लेकिन उठापटक का दौर जारी है.

मिस्ड कॉल से गोल्ड रेट: IBJA (India Bullion and Jewellers Association Ltd ) की ओर से केंद्रीय सरकार की घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट Gold jewelry के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. थोड़ी देर में SMS के जरिए रेट्स आप तक पहुंच जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर क्लिक किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.