ETV Bharat / state

गहलोत सरकार ने खोला बोर्ड और निगमों के लिए खजाना, ये आदेश हुए जारी

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Mar 29, 2023, 11:44 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार आगामी विधान सभा चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने में जुटी है. इसी मंशा के साथ सरकार ने बोर्ड व निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वेतन व भत्तों में भारी बढ़ोतरी कर दिया है.

जयपुर. प्रदेश में सरकार और आगामी विधानसभा चुनाव के बीच महज कुछ ही महीनों का फासला है. ऐसे में गहलोत सरकार हर वर्ग को खुश करने की भरपूर कोशिश में जुटी है. इसी कारण बजट के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक के बाद एक नई घोषणाएं कर रहे हैं. सीएम गहलोत राज्य कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम के बाद अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों - अधिकारियों की फिक्स पे में दोगुनी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर चैत्र नवरात्रि 2023 का तोहफा दे दिया है. वहीं आरएएस के विभिन्न संवर्गों को अस्थायी वरिष्ठता का लाभ भी दिया है. इसके अलावे सरकार ने विभिन्न बोर्ड और निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वेतन भत्ते बढ़ा दिए हैं. बता दें कि राज्य में राजनीतिज्ञों की निगम व बोर्ड मे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही उन्हे मंत्री, राज्य मंत्री और उप मंत्री का दर्जा भी दिया गया है.

सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों का फिक्स पे दोगुना

गहलोत सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद पुनर्नियुक्त सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की फिक्स पे में दोगुनी से ज्यादा की वृद्धि की है. अलग-अलग पे (वेतन) स्तर में 5,300 रुपए से लेकर ₹55,100 तक की बढ़ोतरी की है. पे लेवल में यह बढ़ोतरी दोगुनी से भी ज्यादा है. 5 साल बाद की गई इस बढ़ोतरी के साथ ही कार्मिक विभाग ने पुनर्नियुक्ति के विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. आठ फरवरी 2018 को जारी आदेश के अनुसार पे लेवल L 1 में ₹6,400 फिक्स पे थी उन्हें अब 1 अप्रैल के बाद ₹5,800 की बढ़ोतरी के साथ ₹12,200 मिलेगी. पे लेवल L 9 में 8 फरवरी 2018 के आदेश अनुसार ₹10,400 फिक्स पे थी, अब उन्हें 1 अप्रैल के बाद ₹,9400 की बजाय ₹19,800 मिलेगी. इसी तरह से L16 से L 22 तक की फिक्स पे में दोगुनी कर दी है.

निगम - बोर्ड के अध्यक्षों के वेतन भत्ता बढ़ा

गहलोत सरकार ने 30 नवम्बर 2012 के आदेश में संशोधन कर दिया है. इसके साथ ही विभिन्न बोर्ड, निगम, आयोग, समिति में पदस्थापित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पदाधिकारीगण के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि इनके पदाधिकारियों को मंत्री, राज्यमंत्री, उपमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त है. कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार कैबिनेट मंत्री दर्जाधारी का वेतन ₹45,000 से बढ़ाकर ₹65,000, उनका सत्कार भत्ता हुआ ₹34,000 से बढ़ाकर ₹55,000 कर दिया गया. राज्यमंत्री दर्जाधारी का वेतन ₹42,000 से बढ़ाकर ₹62,000 और भत्ता ₹34,000 के बजाय ₹55,000 मिलेगा. उप मंत्री दर्जाधारी को अब वेतन ₹40,000 के बजाय ₹60 हजार मिलेगा और उन्हें भत्ता भी ₹30,000 के बजाय ₹40 हजार मिलेगा. हालांकि इसको लेकर पूर्व में भी आदेश जारी हुए थे. लेकिन कुछ विसंगतियों के उजागर होने के बाद सरकार ने अपना स्पष्टीकरण आदेश जारी कर दिया है.

पढ़ें आउट ऑफ टर्म नियुक्त खिलाड़ियों को गहलोत सरकार का तोहफा, सुबह-शाम 2 घंटे ड्यूटी...टाइम में मिलेगी प्रैक्टिस की छूट

887 RAS की वरिष्ठता सूची जारी

वहीं सरकार ने आरएएस के भिन्न भिन्न संवर्गों की अस्थायी वरिष्ठता सूची भी जारी किया है. जिसमें 887 आरएएस अधिकारी के नाम वरिष्ठता सूची में शामिल है. जिसमें हायर सुपर टाइम स्केल के 15 अधिकारी, सुपरटाइम स्केल के 114 अधिकारी, सेलेक्शन स्केल के 197 अधिकारी वरिष्ठ वेतन श्रृंखला के 215 अधिकारी, कनिष्ठ वेतन शृंखला के 346 अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी की गई है. इन सभी अधिकारियों से उनकी आपत्तियां 10 अप्रैल शाम 6 बजे तक मांगी गई है.

आंगनबाड़ी और शिशुपालना गृह कायकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों और शिशुपालना गृह पर कार्यरत मानदेय कर्मियों को दिए जाने वाले मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है. आईसीडीएस विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत मानदेय कर्मियों-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और शिशुपालना गृह कायकर्ताओं के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है . वर्तमान में इन कार्मिकों को मानदेय का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 60 : 40 के अनुपात में किया जा रहा है. यह वृद्धि इन कार्मिकों को राज्य सरकार की ओर से दिये जा रहे कुल मानदेय का 15 प्रतिशत होगी. इससे राज्य सरकार पर 70 करोड़ रूपए का सालाना वित्तीय भार बढ़ेगा.

Last Updated :Mar 29, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.