ETV Bharat / state

दो महीने नहीं जमा किया बिल तो घर से कटेगा बिजली का कनेक्शन, जारी हुए निर्देश

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Jan 7, 2021, 9:39 AM IST

home Electricity connection, Electricity connection bill, Electricity connection bill deposite
दो महीने नहीं जमा किया बिल तो घर से कटेगा बिजली कनेक्शन

दो महीने से अधिक का बकाया बिल अब अगर उपभोक्ताओं नहीं जमा कराया तो बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. इस वित्तीय वर्ष मार्च 2021 तक जयपुर डिस्कॉम अपनी एटीएंडसी लॉस में डेढ़ प्रतिशत की कमी भी करेगा. विद्युत भवन में हुई जयपुर डिस्कॉम की वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस समीक्षा बैठक के दौरान डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

जयपुर. वीडियो कॉन्फ्रेंस दौरान डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता ने मीटिंग के माध्यम से उपभोक्ताओं के खराब ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय की तरफ से संबंधित उपभोक्ता से बात करके इसका सत्यापन हो यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है. गुप्ता के अनुसार इस प्रकार कार्य में पारदर्शिता लाने से उपभोक्ताओं की शिकायत पर भी कमी दर्ज होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी निदेशक, वित्त निदेशक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता के साथ ही मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंता मुख्य लेखाधिकारी और अधिशासी अभियंता भी जुड़े.


अधिक घाटे वाले इलाकों में जयपुर से जाएंगे तकनीकी और लेखाधिकारी...
जयपुर डिस्कॉम में जिन उपखंडों पर अधिक लॉस है वहां अब जयपुर से तकनीकी और लेखा शाखा से जुड़े अधिकारियों की टीम को भिजवाया जाएगा. इस टीम में अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता और लेखा अधिकारी शामिल होंगे. ये अधिकारी फील्ड में जाकर देखेंगे कि बकाया क्यों हैं और कहीं पीडीसी के कनेक्शन चालू तो नहीं है.

ये भी पढ़ें: शीतलहर की चपेट में पपीते की बागवानी फसल, किसान बोले- राम तो रूठ गए, लेकिन राज से उम्मीदें

इसके साथ ही अधिक घाटे वाले उपखंडों पर जाकर भी फीडर इंचार्ज और कनिष्ठ अभियंता के सहयोग से बकाया राशि की वसूली और कनेक्शन को कटवाने का काम भी यही करवाएंगे. इसके साथ ही ये टीम सब डिवीजन कार्यालय से बकाया राशि की वसूली के लिए नोटिस देने और डीसी नोटिस जारी करने के कार्य की भी मांग करेगी. इसके अलावा बड़े भवन और उद्योगों के पीडीसी कनेक्शनों पर बकाया राशि की वसूली के लिए भी इयूडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Jan 7, 2021, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.