ETV Bharat / state

ED Raid on Congress leaders : कांग्रेस का हल्लाबोल, आज कोर कमेटी की बैठक के बाद ED कार्यालय का करेंगे घेराव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 12:22 PM IST

Congress workers will demonstrate at ED office
कांग्रेस करेगी ईडी के कार्यालय का घेराव

गुरुवार को कांग्रेस नेताओं पर हुई ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस पार्टी इसे तूल देने की कोशिश में है. पार्टी की ओर से शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक की जाएगी और शाम को ईडी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इस प्रदर्शन में सीएम सहित कई बड़े कांग्रेसी नेता शामिल रहेंगे. ईडी की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को सीकर के दो कस्बों को बंद रखा गया है.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के घर पहुंची ईडी की टीम रात को वापस लौट गई. कहा जा रहा है कि डोटासरा के परिजनों के मोबाइल और विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के तीन मोबाइल ईडी जब्त कर अपने साथ ले गई है. बहरहाल, अब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चुनाव के समय हो रही ईडी की कार्रवाई ने कांग्रेस को एक चुनावी मुद्दा भी दे दिया है. यही कारण है कि इस मुद्दे को हवा देने के लिए कांग्रेसी नेता बैठक कर रणनीति बनाएंगे और साथ ही ईडी कार्यालय का घेराव भी करने जाएंगे.

कोर कमेटी के सभी सदस्य रणनीति बनाएंगे : तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को सुबह 11 बजे राजस्थान कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कोर कमेटी के सभी सदस्य बैठकर आगामी रणनीति बनाएंगे. इसके बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्री चुनावी घोषणा पत्र के तौर पर पांच और गारंटियां जनता को देंगे. इसमें पांच वादें किए जाएंगे, जो कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे किए जाएंगे. सीएम गहलोत पहले 2 गारंटी दे चुके हैं, इन पांच को मिलाकर अब कुल 7 वादे हो जाएंगे.

पढ़ें : Rajasthan assembly Election 2023: ईडी की कार्रवाई के बीच डोटासरा समर्थकों से बोले- मुझे कोई तकलीफ नहीं, करने दें इन्हें इनका काम

ईडी ऑफिस का करेंगे घेराव : वहीं, राजस्थान कांग्रेस की ओर से शुक्रवार दोपहर ढाई बजे जयपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे.

यह 5 गारंटी देंगे CM गहलोत

  1. 2 रुपए किलो में गोबर खरीदी के लिए गोधन गारंटी
  2. सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप या टैबलेट गारंटी
  3. 15 लख रुपए तक की फ्री बीमा राहत के लिए चिरंजीव आपदा राहत बीमा गारंटी
  4. हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी
  5. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाकर ओपीएस की गारंटी

पढ़ें. राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय ने वैभव गहलोत को भी भेजा समन, सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

यह 2 गारंटी प्रियंका गांधी के सामने दे चुके गहलोत

  1. परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10000 रुपए के लिए गृह लक्ष्मी गारंटी
  2. राजस्थान के 1.4 करोड़ परिवारों के लिए 500 में सिलेंडर देने की गारंटी

ईडी की कार्रवाई के विरोध में सीकर बंद : प्रवर्तन निदेशालय की ओर से PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर की गई कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को सीकर के दो कस्बे बंद रहेंगे. वीर तेजा सेना ने इस बंद का आह्वान किया है, जिसके तहत सीकर और लक्ष्मणगढ़ कस्बे को बंद रखा जाएगा. गुरुवार को भी कांग्रेस नेताओं ने ईडी की कार्रवाई का विरोध जताया था और लक्ष्मणगढ़ में इस दौरान ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान सीकर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला के नेतृत्व में बाजार में सभा की. कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि चुनाव के बीच में ईडी की कार्रवाई भेदभावपूर्ण है.

पढ़ें : ईडी की कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई पर बोले बीजेपी प्रवक्ता, 'युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ, किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए'

वैभव गहलोत ने समन पर मांगी नई तारीख : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को शुक्रवार को ईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन उन्होंने ईडी से नई तारीख के लिए निवेदन किया है. अब वो 30 अक्टूबर को 11:30 बजे दिल्ली में ईडी के सामने पूछताछ को लिए पेश होंगे. वैभव गहलोत को फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) से जुड़े एक मामले में नोटिस भेजा गया था. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान टूरिज्म से जुड़े ट्राइटंस होटल एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के दो ग्रुप पर मनी लांड्रिंग के जरिए ज्ञात सोर्स से अधिक राशि जुटाने के आरोप लगे थे. इस मामले में सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियों से 100 करोड़ रुपये मॉरीशस भेजने के आरोप हैं.

तीन मोबाइल और एक लैपटॉप लेकर गई ईडी : बता दें कि गुरुवार सुबह सियासी गलियारों में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय विधायक और वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के कई ठिकानों पर ईडी कार्रवाई के लिए पहुंची. इस पर सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला था कि जनता के लिए गारंटियां लॉन्च की जा रही हैं, जिसके कारण सरकार एजेंसियों से कार्रवाई करवा रही है. गुरुवार को ईडी अपनी कार्रवाई पुरी कर रात 8.30 बजे पीसीसी चीफ के घर के पीछे के गेट से रवाना हो गई. टीम के सदस्यों को सीआरपीसी व राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. ईडी के अधिकारियों के जाते ही डोटासरा ने बताया कि ईडी ने पेपर लीक से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की है. उनके बेटे अनिवाश से उन्होंने अलग से स्टेटमेंट लिया है. बेटे के मोबाइल व लेपटॉप को ईडी साथ लेकर गई है.

Last Updated :Oct 27, 2023, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.