ETV Bharat / state

गोविंद डोटासरा के दोनों बेटों को ED का नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 2:03 PM IST

ED Notice to Dotasra Sons, सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों पर शिकंजा कसा है. डोटासरा के दोनों बेटों को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस जारी किया है.

ED Notice to Dotasra Sons
ED Notice to Dotasra Sons

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. एक को 7 नवंबर को और दूसरे बेटे को 8 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है.

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे अभिलाष डोटासरा और अविनाश डोटासरा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. ईडी ने अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर को और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है. बता दें कि इससे पहले ईडी ने 26 अक्टूबर को गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छापेमारी की थी.

पढ़ें : Rajasthan : सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ईडी ने की 8 घंटे पूछताछ, मुख्यमंत्री बोले- जांच एजेंसियां दबाव में हैं

दरअसल, गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते हुई भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट मामलों को लेकर ईडी ने उनके जयपुर और सीकर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले ईडी ने सीकर स्थित कलाम कोचिंग सेंटर पर भी छापेमारी की थी. कलाम कोचिंग सेंटर से गोविंद सिंह डोटासरा के बेटे का नाम जुड़ा होने के आरोप लगे हैं. हालांकि, गोविंद सिंह डोटासरा सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि कलाम कोचिंग सेंटर से उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का कलाम कोचिंग से कोई लेना-देना नहीं है.

पढ़ें : Paper Leak Case : सीकर में कलाम कोचिंग पर ED का छापा, पीसीसी चीफ बोले- मेरा नहीं कोई लेना-देना

वैभव गहलोत से कर चुकी है पूछताछ : इससे पहले मॉरीशस के रास्ते कालेधन को सफेद करने के आरोपों के चलते ईडी अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से भी पूछताछ कर चुकी है. वैभव से ईडी के अधिकारियों ने 30 अक्टूबर को दिल्ली में पूछताछ की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.