ETV Bharat / state

Paper Leak Case : सीकर में कलाम कोचिंग पर ED का छापा, पीसीसी चीफ बोले- मेरा नहीं कोई लेना-देना

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 4:24 PM IST

आरपीएससी पेपर लीक मामले में ईडी ने सोमवार को सीकर के कलाम कोचिंग पर छापा मारा है. इस मामले में डूंगरपुर पहुंचे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ED Raid in Paper Leak Case
सीकर में कलाम कोचिंग पर ईडी का छापा

डोटासरा ने क्या कहा, सुनिए...

डूंगरपुर. पेपर लीक मामले में ईडी (एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) ने सोमवार को सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित कलाम कोचिंग पर छापामार कार्रवाई की है. ईडी के करीब 12 अफसर 3 गाड़ियों में सवार होकर कोचिंग पर पहुंचे. सुरक्षा के लिहाज से कोचिंग के बाहर सीआरपीएफ के 3 जवान भी तैनात किए गए हैं. इस पर डूंगरपुर जिले के दौरे पर आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया.

गोविंग सिंह डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कलाम कोचिंग से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. अगर ईडी की रेड हुई है तो जिसने गड़बड़ी की होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. ईडी की कार्रवाई पिछले 3-4 महीने से चल रही है. वे सीकर भी जा सकते हैं. जो एजेंसियां काम कर रही हैं, वे स्वतंत्र और पारदर्शिता पूर्व काम करें.

पढ़ें. राजस्थान में ईडी की एंट्री पर गरमाई सियासत, बीजेपी नेता बोले-घबराए हुए हैं प्रदेश सरकार के मुखिया

कोचिंग से बड़े नेता का ताल्लुक : सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में हुए रीट पेपर लीक मामले को लेकर ईडी यहां जांच कर रही है. फिलहाल, ईडी पूछताछ कर रही है. कोचिंग के बाहर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं. सीकर के कलाम कोचिंग में आरएएस सहित अन्य कई भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है. सरकार के एक बड़े नेता का ताल्लुक भी इस कोचिंग से है. हालांकि, रजिस्ट्रेशन में कहीं भी उनका नाम नहीं है. पेपर लीक मामले में कोचिंग का नाम पहले भी कई बार सामने आ चुका है. ऐसे में कोचिंग ईडी के निशाने पर पहले से ही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.