ETV Bharat / state

राजस्थान में स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्राम पंचायत लेवल तक बढ़ाया जाएगा- दीया कुमारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 5:21 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:30 PM IST

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 5 साल में राजस्थान में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले, लेकिन अब निश्चित रूप से स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्राम पंचायत लेवल तक बढ़ाया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

जयपुर. बीते 5 साल में राजस्थान में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. ऐसे में निश्चित रूप से स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्राम पंचायत लेवल तक बढ़ाया जाएगा. ये कहना है उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का. बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर दीया कुमारी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने भी स्कूल एजुकेशन के दौरान कबड्डी खेली है और यही सबसे ज्यादा स्पिरिट वाला और रोचक खेल है. वहीं, इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिह्न के रूप में राम मंदिर का स्कल्पचर दिया गया.

पीएम मोदी स्पोर्ट्स पर बहुत ध्यान दे रहे : जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक 29 टीम खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया. इस दौरान दीया कुमारी ने बताया कि आज 26 राज्यों की बेटियां यहां कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आईं हैं. ये जयपुर के लिए भी गर्व की बात है. वो यहां न सिर्फ अपना खेल का प्रदर्शन कर पाएंगी, बल्कि जयपुर की हिस्ट्री को भी जानकर काफी नॉलेज बढ़ा सकेंगी. ये बेटियों के लिए एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है. उन्होंने कहा कि इन बच्चों का भविष्य ब्राइट है, क्योंकि जब स्पोर्ट्स की बात करते हैं तो पीएम मोदी स्पोर्ट्स पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. फिर चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो या फिर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की बात हो. फिट इंडिया खेलो इंडिया जैसी योजना शुरू की गई, इससे खिलाड़ी आगे बढ़ सकते हैं और उन्हें काफी सपोर्ट भी मिलता है.

पढ़ें. डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- राजस्थान में डबल इंजन की सरकार,प्रगति के पथ पर बढ़ेगा प्रदेश

ऑल ओवर डेवलपमेंट पर भी देना होगा ध्यान : उन्होंने कहा कि ऑल ओवर इंडिया तो स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बीते 5 साल में राजस्थान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले. अब बीजेपी सरकार निश्चित रूप से स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर ग्राम पंचायत लेवल तक बढ़ाएगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जब बीजेपी की सरकार रही, तब स्टेडियम आदि को बनाने को लेकर एक बड़ा बजट था, लेकिन बीते 5 साल में ऐसा नहीं देखा. हालांकि, अब पूरा भरोसा है कि स्पोर्ट्स पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. ये एक बड़ा सेक्टर है, जहां से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और देश के लिए मेडल लेकर आते हैं. जब तक खिलाड़ियों के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं होगा वो आगे नहीं बढ़ सकते हैं. उनकी ट्रेनिंग और हेल्थ के साथ-साथ ऑल ओवर डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना होगा.

पढ़ें. अब किसी की हिम्मत नहीं होगी महिलाओं की तरफ आंख उठाकर देखने की- दीया कुमारी

शिक्षा सचिव नवीन जैन ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से पूरे भारत में गेम्स का आयोजन किया जाता है. विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होती हैं. इस बार राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका जयपुर को मिला है. 26 राज्य और 3 संगठनों की कुल 29 टीम भाग ले रहीं हैं, जिसमें 387 बच्चे और 80 कोच, ऑफिशियल आए हैं. इसके बाद तीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता राजस्थान में और होगी. उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के लिए छात्राओं में काफी उत्साह है. दक्षिण भारत और उत्तर पूर्व भारत से भी खिलाड़ी आए हैं. त्रिपुरा, तमिलनाडु से लेकर जम्मू कश्मीर तक के बच्चे यहां पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इसमें एक दूसरे को समझने का मौका भी मिलता है. इन बच्चों को राजस्थान और जयपुर की संस्कृति से रूबरू कराने का भी काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि जो भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो रहीं हैं, उनमें कोशिश की जा रही है कि राजस्थान से अच्छी टीम जाए. इसके लिए स्कूल लेवल पर जो कार्यक्रम हो रहे थे, उनमें से अच्छे खिलाड़ियों को चुना जा रहा है. सिलेक्शन कैंप में भी ट्रांसपेरेंसी रखी जा रही है. पीटीआई को अच्छे बच्चों के सिलेक्शन को लेकर इनकरेज कर रहे हैं, ताकि अच्छी टीमें प्रतियोगिता में जाए और राष्ट्रीय स्तर के पदक लेकर आएं. उनके साथ क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी और राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.