ETV Bharat / state

जयपुर में साइबर ठग ने बैंक अधिकारी बनकर महिला के खाते से उड़ाए 2.93 लाख रुपये

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 2:32 PM IST

cyber crime in Jaipur, जयपुर न्यूज
जयपुर में बैंक अधिकारी बनकर खाते से लाखों रुपए उड़ाए

राजस्थान में ऑनलाइन ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. जयपुर में भी एक महिला साइबर ठगों के झांसे में आ गई और उसके खाते से 2.93 लाख रुपये पर साइबर ठगों ने हाथ साफ कर दिया.

जयपुर. प्रदेश में साइबर ठगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ठग नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में साइबर ठगों ने फोन पर बैंक अधिकारी बनकर महिला के खाते से 2.93 लाख रुपये उड़ा लिए.

जानकारी के मुताबिक साइबर ठगों ने महिला को फोन करके अपने आप को बैंक अधिकारी बताया और खाते की जानकारी प्राप्त कर ली. जिसके बाद महिला के खाते से 2.93 लाख रुपए की ठगी हो गई. पीड़ित महिला पूर्वा सक्सेना ने मुहाना थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महिला की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन बैंक के कस्टमर के नंबर सर्च करके एफडी की जानकारी के लिए फोन किया था. सामने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और विश्वास में लेकर मोबाइल पर एक लिंक भेजा. लिंक को ओपन किया तो कुछ देर बाद मोबाइल से पर 2.93 लाख रुपए निकलने का संदेश प्राप्त हुआ.

पटवार संघ के अध्यक्ष पर हमला

राजधानी जयपुर में पटवार संघ के अध्यक्ष पर हमला होने का मामला सामने आया है. विश्वकर्मा थाना इलाके में रविवार रात पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया पर हमला करके घायल कर दिया गया. हमले में पटवार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कविया गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके सिर और अन्य जगहों पर चोट आई है, जिन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज जारी है. घायल पटवार संघ के अध्यक्ष के मुताबिक वह अपने दोस्तों के साथ अपने प्लॉट पर बैठे थे. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग आए और तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत देने का हवाला देते हुए हमला कर दिया. हमलावरों में शामिल एक युवक खुद को तहसीलदार का रिश्तेदार बता रहा था. शिकायत पर हाथ पैर तोड़ कर जान से मारने की धमकी दी गई. हमलावर भागते समय गाड़ी में तोड़फोड़ करके रुपए भी लेकर भाग गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: बाइक सवार साथी ने ही चालक की आंखों में झोंकी मिर्ची, नहीं लूट पाया 4 लाख रुपये से भरा बैग

होटल की लिफ्ट में फंसे लोग

राजधानी जयपुर में विधायक पुरी थाना इलाके में होटल में गए. पांच पत्रकार लिफ्ट में फंस गए. जिसके बाद होटल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी. लिफ्ट में फंसने से दो पत्रकारों की तबीयत भी बिगड़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट को खोलकर फंसे लोगों को बाहर निकाला. लिफ्ट में फंसे लोगों ने होटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और विधायकपुरी थाने में परिवाद भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.