ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाए कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर, ऋतु चौधरी को राजस्थान की कमान

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 6:56 PM IST

Congress preparing for Lok Sabha
Congress preparing for Lok Sabha

Congress preparing for Lok Sabha, साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने अब कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं. राजस्थान में एआईसीसी कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर के तौर पर ऋतु चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में कांग्रेस (मीडिया व पब्लिसिटी कम्युनिकेश विभाग) के चेयरमैन पवन खेड़ा ने आदेश जारी किए.

जयपुर. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने अब अलग-अलग राज्यों में एआईसीसी कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है. कांग्रेस के मीडिया व पब्लिसिटी कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बुधवार को 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति का आदेश जारी किया. इसमें राजस्थान की जिम्मेदारी ऋतु चौधरी को सौंपी गई.

इनको मिली यहां की जिम्मेदारी : इस बाबत पवन खेड़ा ने बुधवार को आदेश जारी किया, जिसमें मैथ्यू एंथनी को उत्तर-पूर्व, महिमा सिंह को असम, बीआर अनिल कुमार को आंध्रप्रदेश, आलोक शर्मा को बिहार, राधिका खेड़ा को छत्तीसगढ़, हर्षद शर्मा को गोवा, सचिन सावंत को गुजरात, प्रो. अजय उपाध्याय को हरियाणा, अमृत गिल को हिमाचल प्रदेश और ज्योति कुमारी सिंह को झारखंड का जिम्मा दिया गया है. इसी तरह अर्शप्रीत खडियाल को जम्मू, परवेज आलम को कश्मीर व लद्दाख, गौरव वल्लभ को कर्नाटक, लावण्या बलाल जैन को केरल, चरण सिंह सापरा को मध्यप्रदेश, सुरेंद्र सिंह राजपूत को महाराष्ट्र, बबिता शर्मा को ओडिशा, अंशुल अविजित को पंजाब, ऋतु चौधरी को राजस्थान, भाव्या नरसिंहमूर्ति को तमिलनाडु व पुद्दुचेरी, सुजाता पॉल को तेलंगाना, चयनिका उनियाल को उत्तराखंड, अभय दुबे को उत्तर प्रदेश और अंशुमान सैल को पश्चिम बंगाल का जिम्मा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में मोदी मैजिक नहीं चला, सत्ता विरोधी लहर ने पहुंचाया नुकसान: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस और एआईसीसी के बीच रखेंगे समन्वय : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मीडिया और कम्युनिकेशन से संबंधी गतिविधियों के लिए इन कोऑर्डिनटर्स को जिम्मेदारी दी है. ये संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की प्रदेश कांग्रेस कमेटी और एआईसीसी के कम्युनिकेशन विभाग से समन्वय बनाकर काम करेंगे और मीडिया व कम्युनिकेशन संबंधी गतिविधियों के सुचारू संचालन का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.