ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुए खेलों का समापन, महिला विधायकों ने की शिरकत

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:19 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुए खेलों का समापन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुए खेलों का समापन

खेल परिषद की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को समापन हुआ. इस मौके पर महिला विधायकों ने समापन कार्यक्रम में शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का समापन हो गया. राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से महिला दिवस से 15 खेलों में स्पर्धा आयोजित की गई थी. इन खेलों में विजेता रहे 300 प्रतिभागियों को आज पुरस्कार दिए गए. पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री ममता भूपेश, विधायक रीटा चौधरी प्रीति शक्तावत और शोभारानी कुशवाह मौजूद रही. इन खेल प्रतियोगिताओं के समापन के मौके पर आज महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश एसएसएस स्टेडियम में पहुंचीं.

यहां उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा यह खुशी की बात है कि बच्चियां बढ़-चढ़कर के खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने कहा कि किसी भी खेल को खेलना आसान नहीं होता है, लेकिन हमारी बेटियों ने इस खेल आयोजन में मजबूत इरादों के साथ ऐसा लेकर यह मिसाल पेश की है. खेलों के समापन कार्यक्रम के दौरान महिला विधायकों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

पढ़ें : Ashok Chandna On Unemployment: मंत्री का तर्क- भत्ते के चक्कर में गलत लोग कर रहे Apply

इन खेलों में तकरीबन 15 खेल स्पर्धाओं को शामिल किया गया था और राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और चौगान स्टेडियम में यह खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इसके तहत राजस्थानी जयपुर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से महिला खिलाड़ियों ने इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मंत्री ममता भूपेश ने खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उपलक्ष में कृष्णा पूनिया ने सुंदर आयोजन किया और प्रदेश की बेटियों को खेल के क्षेत्र में अपना जज्बा दिखाने का मौका दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.