ETV Bharat / state

उड़ान योजना प्रदेश में महिला और बालिका स्वास्थ्य के लिए अहम: मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:14 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को उड़ान योजना की समीक्षा (CM Gehlot reviewed Udan Yojana) की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि उड़ान योजना प्रदेश में महिला और बालिका स्वास्थ्य के लिए अहम है. अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाओं व किशोरियों को योजना के तहत निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन पहुंचाए गए.

CM Gehlot reviewed Udan Yojana, urges to spread awareness about the scheme
उड़ान योजना प्रदेश में महिला और बालिका स्वास्थ्य के लिए अहम: मुख्यमंत्री

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ प्रदेश में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण योजना है. यह प्रदेश सरकार की ओर से उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्रदेश की महिलाओं और किशोरियों के जीवन में व्यापक स्तर पर बदलाव आ रहा है.

जागरूता की आवश्यकता: सीएम गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर आई एम शक्ति उड़ान योजना की समीक्षा (CM Gehlot reviewed Udan Yojana) की. उन्होंने कहा कि योजना से अधिक से अधिक किशोरियों एवं महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए व्यापक स्तर पर इसके बारे में जागरूकता फैलाई जानी चाहिए. इस कार्य में स्वयं सहायता समूहों एवं स्वयं सेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक महिला पंच, सरपंच एवं प्रधान को योजना से जोड़ा जाए.

पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस : बाल विवाह और बालिका शिक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी सरकार - मुख्यमंत्री गहलोत

1.45 करोड़ को मिल रहा लाभ: बैठक में बताया गया कि माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में आमजन को जागरूक करने एवं महिलाओं व किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए उड़ान योजना लाई गई है. इसके द्वितीय चरण में लगभग 1 लाख वितरण केन्द्रों के सहयोग से 10-45 आयुवर्ग की 1.45 करोड़ महिलाओं व किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन देने का कार्य प्रारम्भ हो चुका (Free sanitary napkins under Udan Yojana) है. अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाओं व किशोरियों को उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन पैकेट दिए जा चुके हैं. उड़ान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 500 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.