ETV Bharat / state

गरीब विरोधी मानसिकता वाले इंदिरा रसोई के खिलाफ चला रहे कैम्पेन: सीएम गहलोत

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 5:15 PM IST

इंदिरा रसोई में खाने की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवाब दिया (Gehlot reply on questions raised on Indira Rasoi) है. गहलोत ने कहा कि गरीब विरोधी मानसिकता वाले लोग इंदिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. इस बीच स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश में स्थित सभी इंदिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण किया गया.

CM Ashok Gehlot reply on questions raised on Indira Rasoi
गरीब विरोधी मानसिकता वाले इंदिरा रसोई के खिलाफ चला रहे कैम्पेन: सीएम गहलोत

जयपुर. इंदिरा रसोई में खाने की गुणवत्ता पर लगातार विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. लगातार हो रही आलोचना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए (Gehlot reply on questions raised on Indira Rasoi) सोशल मीडिया के जरिए कहा कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो रही है, लेकिन कुछ लोग हैं जो गरीब विरोधी मानसिकता को रखते हैं. इसीलिए वे इंदिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. इस बीच स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश में चल रही इंदिरा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण किया और गुणवत्ता की जांच की.

गहलोत ने दिया सोशल मीडिया पर जवाब: सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंदिरा रसोई में 8 रुपए में गुणवत्तापूर्ण एवं ताजा भोजन उपलब्ध करवाया जाता है. प्रदेश की 900 इंदिरा रसोइयों में अभी तक 7.75 करोड़ थाली लाभार्थियों ने ग्रहण की है. कोई भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की गई है. परन्तु कुछ लोगों को इंदिरा रसोई की सफलता से परेशानी हो रही है.

पढ़ें: गंदे स्थल पर धो रहे थे बर्तन, खाने की गुणवत्ता भी सही नहीं...दो इंदिरा रसोई संस्थाओं का चयन निरस्त

गहलोत ने कहा कि गरीब विरोधी मानसिकता वाले ऐसे लोग इंदिरा रसोई के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं. आलोचना करने वालों को सोचना चाहिए कि इससे जिन अच्छी संस्थाओं ने काम संभाला है, उनका हौसला टूटता है. हमारी सरकार कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार कर रही है. मैं फिर से सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करना चाहूंगा कि महीने में कम से कम एक दिन इंदिरा रसोई में भोजन करें जिससे इनकी गुणवत्ता और अच्छी हो.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उठाये थे सवाल: बता दें कि पिछले दिनों चुरू में सभापति ने इंदिरा रसोई के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने भी गहलोत सरकार की योजना में बरती जा रही लापरवाही पर सवाल खड़े किए थे. राजे ने ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार की #AnnapurnaRasoi के भोजन में जो पौष्टिकता थी, वह कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई में नहीं. अब तो सुअर तक यहां के बर्तन चाट रहे हैं. मुख्यमंत्री जी! योजनाओं का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. सफल क्रियान्वयन के लिए हमारी सरकार जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति भी होना चाहिए.

पढ़ें: भरतपुर में इन्दिरा रसोई के जूठे बर्तन को चाटते दिखे सूअर, वीडियो वायरल...शेखावत ने किया ट्वीट

भरतपुर और उसके बाद बगरू में इंदिरा रसोई योजना में काम के लिए लिए जाने वाले बर्तनों को अव्यवस्थित रूप से बाहर रखने और पशुओं की ओर से उसमें मुंह मारने की घटना के बाद स्वायत्त शासन विभाग में अब एक साथ प्रदेश की सभी इंदिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण (Surprise inspection of Indira Rasoi) किया. नगरीय निकायों के अधिकारियों के अलावा एलएसजी सचिव ने भी इन रसोइयों में पहुंच भोजन करने के साथ ही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

नगरीय निकायों में संचालित 900 इंदिरा रसोईयों में गुणवत्ता अच्छी हो, साफ-सफाई और दूसरी व्यवस्थाएं समुचित हो, इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग की ओर से प्रदेश में स्थित सभी इंदिरा रसोइयों का नगरीय निकायों के आयुक्त, अधिशासी अधिकारियों की ओर से आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान रसोई संचालकों को भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, पाने की पानी और अन्य सभी व्यवस्थाएं समुचित किये जाने के निर्देश दिये गए.

पढ़ें: CM के निर्देशों के बाद एक्टिव हुए नेता, गोविंद मेघवाल ने बीकानेर, तो जयपुर में महापौर ने चखा इंदिरा रसोई का खाना

एलएसजी सचिव डाॅ जोगाराम ने उदयपुर में महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां भोजन किया और लाभार्थियों से भोजन का फीडबैक लिया. यहां रसोई का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से किया जा रहा है. रसोई में भोजन करने आने वाले व्यक्तियों की संख्या काफी अधिक होने से रसोई क्षेत्र का और विस्तार करने के आयुक्त नगर निगम उदयपुर को निर्देश दिये गए. इंदिरा रसोई योजना के स्टेट नोडल अधिकारी नवीन भारद्वाज ने हेरिटेज नगर निगम में गुर्जर की थड़ी चौराहा पर संचालित रसोई का निरीक्षण किया. रसोई में समुचित व्यवस्थाएं नहीं पाए जाने पर संचालक संस्था टन स्टोन फाउण्डेशन जयपुर को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.