ETV Bharat / state

9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से, समय सारिणी जारी

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:45 PM IST

राजस्थान में 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है.

कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से
कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से

जयपुर. प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में अध्ययनरत 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षाएं दो पारियों में आयोजित होंगी. पहली पारी की परीक्षा सुबह 7:45 से 11.00 बजे तक जबकि दूसरी पारी की परीक्षा 11:45 से दोपहर 3:00 बजे तक होगी. परीक्षा का समय सवा तीन घंटे होगा.

जिला समान परीक्षा योजना के तहत होने वाली 9वीं और 12वीं की परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 0141- 2705665 पर सम्पर्क किया जा सकेगा. जबकि समस्या को लिखित में परीक्षा की संयोजक और शहीद ले अभय पारीक राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय गांधी नगर की प्रधानाचार्य को देनी होगी. वहीं जयपुर जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को प्रश्नपत्रों का वितरण 10 अप्रैल को दोपहर 12:30 किया जाएगा.

पढ़ें. 8th Board Exam 2023: 21 मार्च से शुरू होंगी 8वीं बोर्ड परीक्षा, केंद्र अधीक्षकों ने पेपर्स थानों में रखवाए

परीक्षाएं इस प्रकार होंगी
आगामी 13 अप्रैल को दूसरी पारी में 9वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा और 11वीं कक्षा की अंग्रेजी अनिवार्य की परीक्षा होगी. इसके बाद 15 अप्रैल को दूसरी पारी में 9वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा और 11वीं कक्षा का हिन्दी अनिवार्य परीक्षा होनी है. 17 अप्रैल को दूसरी पारी में 9वीं कक्षा की गणित और 11वीं कक्षा की भूगोल की परीक्षा होगी. इसके साथ ही 18 अप्रैल को पहली पारी में 9वीं की संस्कृत/उर्दू/सिंधी और 11वीं कक्षा की हिंदी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिंधी साहित्य/हिंदी टंकण की परीक्षा और दूसरी पारी में 11वीं की अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा होनी है.

19 अप्रैल को दूसरी पारी में 9वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान और 11वीं कक्षा की 'आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत पार्ट वन' विषय की परीक्षा होगी. 20 अप्रैल को पहली पारी में 9वीं कक्षा में राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन और शौर्य परम्परा का पेपर और 11वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान/ व्यवसाय अध्ययन /राजनीति विज्ञान का पेपर होगा. इसके अलावा दूसरी पारी में 11वीं कक्षा में कम्प्यूटर अध्ययन की परीक्षा होगी.

पढ़ें. प्रदेश में 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल से होंगी शुरू, यहां जानिये पूरा टाइम टेबल

21 अप्रैल को पहली पारी में 11वीं कक्षा में संगीत विषय और दूसरी पारी में 9वीं कक्षा की सूचना व प्रोद्योगिकी की अवधारणाएं विषय का इम्तेहान होगा. इसके अलावा 11वीं कक्षा में जीवन कौशल विषय की परीक्षा होगी. 24 अप्रैल को पहली पारी में 9वीं कक्षा की विज्ञान विषय औऱ 11वीं कक्षा की कृषि विज्ञान /होम साइंस /वित्तीय लेखांकन की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पारी 11वीं कक्षा की गणित की परीक्षा है.

25 अप्रैल को पहली पारी में 9वीं कक्षा में शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा की परीक्षा और 11वीं कक्षा में जीव विज्ञान /कृषि जीव/ विज्ञान इतिहास /अंग्रेजी टंकण परीक्षा और दूसरी पारी में 11वीं की संस्कृत साहित्य की परीक्षा होगी. इसी प्रकार 26 अप्रैल को पहली पारी में 11वीं कक्षा में रसायन विज्ञान/कृषि रसायन/विज्ञान अर्थशास्त्र की परीक्षा होनी है और दूसरी पारी में 11वीं कक्षा की चित्रकला की परीक्षा होगी. वहीं 27 अप्रैल को उन विषयों की परीक्षा होगी जो टाइमटेबल में शामिल नहीं हैं. विद्यालयों को उन परीक्षाओं का आयोजन अपने स्तर पर करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.