ETV Bharat / state

झालाना व आमागढ़ में सफारी की दरों में परिवर्तन, जानें किसे देने होंगे ज्यादा रुपए

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:41 PM IST

Jhalana and Amagarh Leopard Safari,  Increase in rates for Indian tourists
झालाना व आमागढ़ में सफारी की दरों में परिवर्तन.

जयपुर में स्थित झालाना और आमागढ़ में (Changes in the rates of Jhalana and Amagarh) सफारी की दरों में परिवर्तन किया गया है. नई दरें शनिवार से लागू हो चुकी हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर में झालाना और आमागढ़ में सफारी करना महंगा हो गया है. वन विभाग ने झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी की दरों में बढ़ोतरी की है. भारतीय पर्यटक के लिए लेपर्ड सफारी की दरों में 78 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए लेपर्ड सफारी की दरों में कमी की गई है. छात्रों के शुल्क में 103 रुपए की वृद्धि की गई है. बढ़ी हुई सफारी की दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई हैं.

क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी की दरों में बढ़ोतरी की गई है. साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए सफारी की दर में कमी की गई है. भारतीय पर्यटकों के लिए 706 रुपए से बढ़ाकर 784 रुपए प्रति पर्यटक दर रखा गया है. वहीं, विदेशी पर्यटकों के दर को 1731 रुपए से घटाकर 1154 रुपए प्रति पर्यटक किया गया है. स्टूडेंट्स के लिए 601 रुपए से बढ़ाकर 704 रुपये प्रति पर्यटक दर रखी गई है.

पढ़ेंः गजब ! 50 किलो वजनी पैंथर राणा ने 200 किलो की नीलगाय का किया शिकार

उन्होंने बताया कि पूरी जिप्सी बुकिंग की दर भारतीय पर्यटकों के लिए 4236 रुपए से बढ़ाकर 4704 रुपए किया गया है. वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए जिप्सी शुल्क में भारी कमी की गई है. विदेशी पर्यटकों के लिए 10386 रुपये से घटाकर 6924 रुपए किया गया है. स्टूडेंट्स के लिए पूरी जिप्सी बुकिंग 3606 रुपए से बढ़ाकर 4224 रुपए किया गया है.

बता दें कि झालाना और आमागढ़ लेपर्ड्स पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सुबह और शाम को दो पारियों में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 40 से अधिक लेपर्ड हैं, तो वहीं आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में करीब 20 से अधिक लेपर्ड विचरण करते हैं. सफारी में लेपर्ड्स की साइटिंग देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. झालाना लेपर्ड सफारी में कई सेलिब्रिटीज और राजनेता भी सफारी का लुत्फ उठा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.