ETV Bharat / state

बीजेपी की नई टीम पर दीया कुमारी का बयान, कहा- मिलकर करेंगे राजस्थान का विकास

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 7:01 AM IST

Rajasthan Deputy CM, जयपुर के विद्याधर नगर से विधायक और राजस्थान की सबसे बड़ी जीत रखने वाली दीया कुमारी को भारतीय जनता पार्टी ने अब नई भूमिका दी है. वे भजनलाल शर्मा की सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर रहेंगी. दीया कुमारी को नई भूमिका मिलने के बाद ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. सुनिए क्या कहा...

Diya Kumari
Diya Kumari

बीजेपी की नई टीम पर दीया कुमारी का बयान, सुनिए...

जयपुर. उपमुख्यमंत्री पद पर नाम की घोषणा के बाद विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की टीम में राजस्थान के नए चेहरों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखकर राजस्थान की जनता ने भाजपा को चुना है. ऐसे में मोदी जी ने सभी को अवसर देकर राजस्थान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है और वह अपनी भूमिका को कर्तव्य के साथ अदा करेंगी. इस बातचीत में दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत प्रदेश के सभी बड़े नेताओं का आभार जताया.

मुख्यमंत्री की दावेदारी पर कही यह बात : दीया कुमारी से जब यह पूछा गया कि के मुख्यमंत्री पद की रेस में थीं और अब उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है तो क्या अभी इस पद से खुश हैं ? ईटीवी भारत ने जब दीया कुमारी से पूछा कि क्या वे उपमुख्यमंत्री पद से आगे का भी विचार कर रही थीं, तो उन्होंने खुद को भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता बताते हुए पार्टी के दिशा-निर्देश पर चलने की बात कही. दीया कुमारी ने कहा कि वे काफी संतुष्ट हैं और एक टीम के रूप में सभी लोग मिलकर राजस्थान को आगे लेकर जाने का काम करेंगे.

पढ़ें : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डिप्टी CM

महिलाओं की भूमिका पर कही यह बात : जयपुर में अपनी जीत का श्रेय उन्होंने जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को दिया. दीया कुमारी ने कहा कि जिस तरह से तीन राज्यों में भाजपा की जीत हुई है, वह जाहिर है कि प्रधानमंत्री ही उसके पीछे हैं. राजस्थान सरकार में आने वाले वक्त की भूमिका के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के बाद बाकी सवालों के जवाब मिलेंगे. हालांकि, दीया कुमारी ने दावा किया कि कानून-व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और न्याय जैसे मसलों पर भी भाजपा की सरकार काम करेगी और यह सब उनकी प्राथमिकता में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.