ETV Bharat / state

ग्रेटर निगम में बीजेपी का बोर्ड, लेकिन साधारण सभा को बीजेपी के ही सांसद और विधायकों की 'नो'

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 11:12 PM IST

BJP MP and MLA says no to Greater Nigam meeting
साधारण सभा को बीजेपी के ही सांसद और विधायकों की 'नो'

बीजेपी सांसद और विधायकों ने बीजेपी के बोर्ड वाले ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक को अनुमति नहीं दी है. इसके लिए लोकसभा सत्र का हवाला दिया गया है.

बीजेपी सांसद और विधायकों ने क्यों नहीं दी निगम बैठक की अनुमति

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम की 9 तारीख को होने वाली साधारण सभा की बैठक को बीजेपी सांसद और विधायकों से ही अनुमति नहीं मिली. ग्रेटर नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड है, लेकिन बीजेपी के ही सासंद रामचरण बोहरा ने साधारण सभा की बैठक को लेकर अनुमति देने से मना कर दिया. उन्होंने लोकसभा सत्र का हवाला देकर अनुमति नहीं दी. वहीं बीजेपी के विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी, कांग्रेस विधायक गंगा देवी ने भी अनुमति नहीं दी. इस बैठक को लेकर महज सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हामी भरी है.

ग्रेटर नगर निगम ने साधारण सभा को लेकर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इस बार बजट को लेकर आम जनता, व्यापारियों सहित पार्षदों से सुझाव मांगे गए. ग्रेटर कमिश्नर महेद्र सोनी ने भी साधारण सभा की तैयारियों के लेकर आदेश भी जारी कर दिए थे. लेकिन स्थानीय विधायकों और सासंदों की अनुमति के लिए निगम की ओर से भेजे गए पत्र जब अनुमित नहीं मिल पाई. ऐसे में अब ग्रेटर नगर निगम ने जिस 9 तारीख को साधारण सभा बुलाने की प्लानिंग की थी, वो अब ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है.

पढ़ें: भाजपा विधायक कलेक्ट्रेट में बैठे धरने पर, 10 दिन में मांग नहीं मानी, तो प्रदर्शन की चेतावनी

हालांकि महापौर सौम्या गुर्जर ने नई तारीख को लेकर एक बार फिर से सासंद और स्थानीय विधायकों को पत्र भेजने की बात कही है. बीते साल कोरोना के चलते सरकार की ओर से ही बजट जारी किया गया था. लेकिन अगर विधायक और सांसद साधारण सभा को लेकर अगर अनुमति नहीं देते है, तो एक बार फिर ग्रेटर नगर निगम का बजट सरकार की ओर से पास होता हुआ दिखाई देगा.

पढ़ें: जिला परिषद के गेट पर पार्षदों ने दिया धरना, कहा-नहीं हो रही है आमसभा, विकास कार्य रुके

इस बीच वित्त समिति अध्यक्ष शील धाभाई की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट के विभिन्न प्रस्तावों पर समीक्षा बैठक भी हुई. जिसमें कर, बायलॉज, सम्पत्ति एवं अधिकारों से आय, शास्तियां जैसी मदों पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही रोड़ स्वीपिंग, फायर एनओसी पर भी चर्चा की गई. वित्त समिति सदस्यों की ओर से रखे गए प्रस्तावों पर दिए गए सुझावों पर चर्चा कर बजट पूर्व कार्यवाही सम्पादित की गई. लेकिन बीजेपी के ही सांसदों और स्थानीय विधायकों ने फिलहाल साधारण सभा को लेकर 'नो' कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.