ETV Bharat / state

Mayor By Election 2022: BJP प्रत्याशी रश्मि सैनी के पति का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 11:26 AM IST

ग्रेटर मेयर उपचुनाव के मतदान (Mayor By Election 2022 Voting) से पहले बीजेपी की मेयर प्रत्याशी रश्मि सैनी के पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पैसे के लेनदेन की बात हो रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Rashmi Saini husband video viral
Rashmi Saini husband video viral

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में मेयर पद पर मतदान (Mayor By Election 2022 Voting) से पहले बीजेपी की मेयर प्रत्याशी रश्मि सैनी के पति का एक वीडियो वायरल (Rashmi Saini husband video viral) हो रहा है. हालांकि, ये वीडियो 1 साल पुराना बताया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सैनी के पति ठेकेदारों से जो कुछ बातचीत कर रहे हैं, उससे भ्रष्टाचार की बू आ रही है. ये संभव है कि यदि रश्मि सैनी मेयर बनती हैं तो उनके पति निगम में दखल दे सकते हैं.

ऐसे में वीडियो में हो रही पैसे के लेनदेन की बात को लेकर निगम गलियारों से लेकर पार्टी कार्यालयों तक चर्चाएं तेज हो चली है. इसके अलावा एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इन ऑडियो और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रश्मि सैनी के पति का वीडियो वायरल

पढ़ें- Mayor By Election 2022: कांग्रेस या भाजपा! किसके हाथों में होगी ग्रेटर नगर निगम की कमान, आज होगा साफ

ग्रेटर नगर निगम महापौर के उपचुनाव से पहले एक बार फिर वायरल ऑडियो वीडियो का जिन्न बाहर आ गया है. इस वायरल वीडियो (Rashmi Saini husband video viral) को लेकर जहां कांग्रेस इसकी जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कह रही है तो वहीं बीजेपी वायरल वीडियो से बनी स्थिति को लेकर अपने पार्षदों को एक ही दिलासा दे रही है कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को बदनाम करने के लिए ये वीडियो लाई है.

चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है

बता दें कि इस वायरल वीडियो पर ही 14 मई 2021 का समय प्रदर्शित हो रहा है. वहीं, मौजूदा महापौर के चुनाव से भी इस वीडियो का कोई जुड़ाव नहीं है. इस वीडियो में पार्षदों के खरीद-फरोख्त की भी कोई बात सामने नहीं आई है. वीडियो में पूर्व महापौर के पति राजाराम से जुड़ी बातों का जिक्र हो रहा है. इस वायरल वीडियो के लेकर ग्रेटर नगर निगम उपमहापौर ने कहा कि यह सब झूठ है. उन्होंने कहा कि वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके बारे में चिंता करने की जरूरत है.

Last Updated :Nov 10, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.