ETV Bharat / state

Bird Treatment Centers: पतंगबाजी से घायल पक्षियों के लिए बने उपचार केंद्र, एनजीओ के सहयोग से हो रहा इलाज

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 11:20 PM IST

पतंगबाजी के त्योहार मकर संक्रांति पर घायल होने वाले पक्षियों के इलाज के लिए जयपुर में कई जगह पक्षी उपचार केंद्र बनाए गए (Bird treatment camps opened in Jaipur) हैं. वन विभाग, एनजीओ और नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

Bird Treatment Centers opened in Jaipur, Helpline numbers released by Nigam, forest department
Bird Treatment Centers: पतंगबाजी से घायल पक्षियों के लिए बने उपचार केंद्र, एनजीओ के सहयोग से हो रहा इलाज

जयपुर में कई जगह बनाए गए पक्षी उपचार केंद्र

जयपुर. मकर सक्रांति पर होने वाली पतंगबाजी बेजुबान पक्षियों के लिए जानलेवा बन जाती है. पतंग की डोर में फंसकर बेजुबान पक्षी घायल हो जाते हैं. घायल पक्षियों के इलाज के लिए वन विभाग की ओर से अशोक विहार में उपचार केंद्र बनाया गया है. साथ ही वन विभाग ने एनजीओ के सहयोग से शहर में कई जगह पर पक्षी उपचार शिविर लगाए हैं, जो 13 से 15 जनवरी तक पक्षियों को बचाने का काम करेंगे.

मकर सक्रांति के एक दिन पहले शहर में करीब 100 पक्षी घायल हुए हैं. ज्यादातर कबूतर घायल हो रहे हैं. इसके साथ ही चील, तोता, मोर समेत अन्य पक्षी भी घायल हुए हैं. अशोक विहार में वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर घायल पक्षियों का इलाज कर रहे हैं. घायल पक्षी के इलाज के लिए डॉक्टर अशोक तवर के नंबर 9829022027 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9982128692, 8290511518 और 9414378130 जारी किए गए हैं.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने सुबह-शाम पतंगबाजी पर लगाई रोक, यहां देखें क्या रहेगा समय

डॉ तंवर ने बताया कि पक्षी ट्रीटमेंट शिविर मकर सक्रांति पर 13 से 15 जनवरी तक तीन दिन लगातार जारी रहेंगे. वन विभाग का अशोक विहार पक्षी उपचार केंद्र पूरे साल चालू रहता है. लेकिन मकर सक्रांति पर ज्यादा पक्षी घायल होते हैं, ऐसे में जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में पक्षी उपचार शिविर लगाए गए हैं. ज्यादातर पक्षी पंख कटे हुए आ रहे हैं. पक्षियों को तेज ठंड से बचाने के लिए सेंटर पर हीटर की व्यवस्था भी की गई है. वन विभाग की ओर से करीब 20 एनजीओ को पक्षी उपचार शिविर लगाने की अनुमति दी गई है.

डॉ तंवर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी नहीं करें. सुबह के समय पक्षी अपना खाना तलाश करने निकलते हैं. शाम के समय अपने घोसलों में वापस लौटते हैं. सुबह और शाम को पतंगबाजी से ज्यादा पक्षी घायल होते हैं. चाइनीज मांझा का उपयोग नहीं करें, सादा डोर से पतंग उड़ाएं. पक्षी के घायल होने पर उसका ब्लड लॉस रोकने के लिए बीटाडीन का उपयोग करके कॉटन लगा दें. घायल पक्षी को खाना-पीना नहीं देना चाहिए. बल्कि ब्लड को रोकने का प्रयास करना चाहिए.

पढ़ें: मकर संक्रांति पर रेलवे की अपील, ट्रैक से दूर रहकर करें पतंगबाजी

पशुपालन विभाग ने बनाए बर्ड रेस्क्यू सेंटर: पशुपालन विभाग ने शहर के पशु चिकित्सालयों में बर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाए हैं. पशु चिकित्सालय हीरापुरा में 9024754721, पशु चिकित्सालय गांधीनगर के 9414849055, पशु चिकित्सालय दुर्गापुरा के 9414238209, पशु चिकित्सालय नाहरी का नाका के नंबर 9829005334, पशु चिकित्सालय पॉलीक्लिनिक के 0141- 2373237 के नंबर्स पर घायल पक्षियों के इलाज के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. इसके अलावा पुरानी बस्ती के 9414726733, आदर्श नगर के 9829412052, आमेर के 9414028244, जगतपुरा के 7742439975, मानसरोवर के 9461973815, जयपुर उत्तर के 9024332326, झोटवाड़ा के 9414454282, सांगानेर के 94138 05218 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

पढ़ें: Makar Sankranti : पतंगबाजी से घायल पक्षियों के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत, मेट्रो प्रशासन ने की ये अपील

नगर निगम ने भी जारी किया पक्षियों के लिए हेल्पलाइन नंबर: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से पक्षियों के इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141- 2742181 जारी किया गया है. जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए गए पक्षी शिविर का कई जगह उद्घाटन किया. जयपुर के सिटी पार्क, वीटी रोड चौराहा मानसरोवर में पक्षी उपचार केंद्र का उद्घाटन किया.

Last Updated : Jan 13, 2023, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.