ETV Bharat / state

BJP CM Face : राजस्थान में हलचल तेज, जयपुर में मुलाकातों का सिलसिला जारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 4:05 PM IST

BJP CM Face
BJP CM Face

16:04 December 05

विधायक जितेंद्र गोठवाल बोले, पार्टी का फैसला मान्य होगा

खंडार से बीजेपी के विधायक जितेंद्र गोठवाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता ने पसंद किया और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम करे, इसलिए बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका दिया है. गोठवाल ने मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो भी आदेश भारतीय जनता पार्टी का होगा वह उनके लिए सर्वमान्य होगा. उनकी पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी है.

15:24 December 05

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से इन विधायकों ने की मुलाकात

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से इन विधायकों ने की मुलाकात

  1. नागर जवाहर सिंह बेडम
  2. मांडल उदयलाल भडाना
  3. डीग-कुम्हेर विधायक शैलेष सिंह
  4. लूणी विधायक जोगाराम पटेल
  5. बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग
  6. गुरवीर सिंह
  7. भीम विधायक हरि सिंह रावत
  8. ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत
  9. कामां विधायक नौक्षम चौधरी
  10. जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा
  11. सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा
  12. सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा
  13. अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी
  14. बहादुर सिंह कोली
  15. निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी

15:11 December 05

कामां विधायक नोक्षम बोलीं, पार्टी जो भी फैसला लेगी, उसके साथ हूं

कामां सीट से जीतकर आने वाली नोक्षम चौधरी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंची. विधायक नोक्षम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उनकी योजनाओं ने जिस तरह से पूरे प्रदेश भर में आम व्यक्ति को लाभ दिया है, उससे यह जीत सुनिश्चित हो पाई है. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल पर नोक्षम चौधरी कहा कि मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं जो भी पार्टी तय करेगी उसमें मेरी सहमति होगी.

13:52 December 05

सीपी जोशी बोले- सभी चुने हुए विधायकों से हो रही शिष्टाचार मुलाकात

सीपी जोशी ने बताया शिष्टाचार मुलाकात

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सभी चुने हुए विधायक पार्टी मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं. इनसे शिष्टाचार मुलाकात हुई है. एक सतत प्रक्रिया है कि कोई भी विधायक जीतता है तो वह मुलाकात करने के लिए आता है. उनसे ही मुलाकात हुई है. विधायक दल की बैठक को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं है. जैसे ही कोई भी निर्णय होगा, सभी को सूचना दे दी जाएगी.

13:41 December 05

मुख्यमंत्री का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करता : सांगानेर विधायक

सांगानेर के विधायक भजनलाल शर्मा बोले- मुख्यमंत्री का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है. जब भी कोई फैसला होगा, सबको बता दिया जाएगा. अभी कोई भी फैसला नहीं हुआ है. विधायक शैलेन्द्र सिंह ने कहा- नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की हार का उन्हें बड़ा दुख है. उनसे पारिवारिक रिश्ते रहे हैं. राजनीति के गुरु हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री की पसंद को लेकर कहा कि जो संगठन की ओर से फैसला होगा, वो उन्हें स्वीकार्य होगा. पार्टी का शिर्ष नेतृत्व के निर्णय का इंतजार करना चाहिए.

13:26 December 05

BJP CM Face : जयपुर में हचलच, मुलाकातों का दौर

ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा- पार्लियामेंट्री बोर्ड जो भी फैसला करेगा उसमें हमारी स्वीकार्यता होगी. मुख्यमंत्री का फैसला भारतीय जनता पार्टी में संसदीय वोर्ड तय करता है. वहीं, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह राजस्थान में हलचल पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. किसी ने पूछा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर भी उन्होंने खामोशी साध ली. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों के साथ मुलाकात हो रही है, क्या वो शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं तो इस पर अरुण सिंह ने चुप्पी साध ली.

Last Updated :Dec 5, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.