ETV Bharat / state

Bassi Road Accident : पिता-पुत्र की मौत मामले में 8 घंटे बाद ग्रामीणों और प्रशासन में बनी सहमति

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 7:58 PM IST

जयपुर के बस्सी में एक सड़क हादसा में पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो बच्चों की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. अब इस मामले में 8 घंटे बाद ग्रामीणों और प्रशासन में सहमति बन गई है.

Bassi Road Accident
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

बस्सी (जयपुर). तूंगा लालसोट सड़क मार्ग पर शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तूंगा में स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की मांग को लेकर शवों को तूंंगा मुख्य बस स्टैंड पर रविवार को स्टेट हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान सैकड़ों लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे. वहीं, अब ग्रामीणों और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त समाप्त कर दिया है.

तूंगा का बाजार कराया बंद : ग्रामीणों ने समूह में घूमकर तूंगा क्षेत्र के सभी बाजारों को बंद कराया जो रविवार दिन भर बंद रहे. धरनास्थल पर भाजपा नेता, रामविलास डूंगरपुर, रामकेश मीणा, बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा, उपखंड अधिकारी शिवचरण शर्मा, तूंंगा, बस्सी और कानोता थानाधिकारी मय जाप्ते के मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों के समझाइश के बाद भी ग्रामीणों ने जाम नहीं हटाया और मांगों को लेकर अड़े रहे, लेकिन अब सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हो गया है.

पढ़ें : जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

ग्रामीणों व प्रशासन में बनी सहमति : 8 घंटे बाद ग्रामीणों और प्रशासन में सहमति बन गई है. चिरंजीवी योजना के तहत बीमा लाभ, 1 सदस्य को पालिका में संविदा पर नौकरी समेत सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने पर सहमति बनी है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. वार्ता के दौरान SDM शिवचरण शर्मा, ACP फूलचंद मीणा, ACP चिरंजीलाला समेत कई अधिकारी और तीन थाने का पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा.

ये था मामला : तूंगा-लालसोट स्टेट हाईवे पर अणतपुरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार जीतू (30) पुत्र भगवान सहाय सैन निवासी सिंदौली थाना रामगढ़ पचवारा और डुग्गू (7) पुत्र जीतू का शव बस्सी उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दुर्घटना में गंभीर घायल मृतक जीतू की पत्नी अंजलि (28), पुत्र मन्नू (5) और पुत्री गुड्डू (15) को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया.

दुर्घटना की सूचना के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे थानाधिकारी नरेश मीणा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. तूंगा थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज के आधार से आरोपियों को तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 16, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.