ETV Bharat / state

जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 1:02 PM IST

दरा घाटी में सोमवार देर रात एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. गनीमत रही की ड्राइवर ने अनियंत्रित होने के पहले बस की स्पीड कम कर ली थी. जिसके चलते यात्रियों को गंभीर चोट नहीं लगी.

दरा घाटी में स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त
दरा घाटी में स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त

कोटा. नेशनल हाईवे 52 पर दरा घाटी में सोमवार देर रात को एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने अनियंत्रित होने के पहले बस की स्पीड कम कर ली थी. जिसके चलते यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन खाई में बस गिर जाने के चलते यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिसकर्मियों ने भी बस के एक-एक स्लीपर को चेक कर यात्रियों को बाहर निकाला. दूसरी तरफ बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद कुछ देर के लिए जाम जैसे हालात भी दरा घाटी में बन गए थे. जिसे जिला पुलिस ने खासी मशक्कत कर खुलवाया.

मोडक थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि स्लीपर कोच बस जयपुर से इंदौर जा रही थी. घटना 3:30 बजे के आसपास अबली महल के नजदीक हुई है. इसमें बस अचानक से अनियंत्रित हो गई और 15 से 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई. हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे. जिनमें से अधिकांश बस में ही फंस गए थे. जबकि शेष पहले ही कूदकर बाहर आ गए थे. फंसे लोगों को एक-एक करके निकाला गया. इनमें एक दो यात्री को चोट लगी थी, जबकि शेष यात्रियों को चोट नहीं लगी थी. उसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य की तरफ भेज दिया गया.

एसएचओ राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि चालक संभवत बस की तेज गति होने के कारण बस को कंट्रोल नहीं कर पाया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है. इस मामले में चालक की लापरवाही सामने आ रही है. फिलहाल बस खाई में ही फंसी है जिसे निकलवाया जा रहा है. बाहर निकालने के बाद इस बस को जब्त भी किया जाएगा. साथ ही चालक के खिलाफ भी यात्रियों की जान जोखिम में डालने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पढें भीलवाड़ा राजसमंद NH पर बस पलटी, चालक व परिचालक समेत कई यात्री घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.