ETV Bharat / state

बच्चे संग पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:27 PM IST

जयपुर में एक महिला अपने बच्चे के साथ लोको कॉलोनी की पानी की टंकी पर चढ़ गई. मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने काफी समझाइश के (Woman with Son Climbed atop water Tank in Jaipur) बाद दोनों को नीचे उतारा. महिला बाड़मेर की रहने वाली है. उसका आरोप है कि बाड़मेर में उसने अपने पति समेत कई लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

बच्चे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला
बच्चे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला

बच्चे संग पानी की टंकी पर चढ़ी महिला

जयपुर. सदर थाना इलाके की लोको कॉलोनी में बाड़मेर से आई महिला अपने बच्चे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई (Woman with Son Climbed atop water Tank in Jaipur) और न्याय की गुहार लगाने लगी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और महिला से समझाइश कर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों को नीचे उतारा गया है. महिला का आरोप है कि उसने अपने पति और अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसीलिए वह जयपुर आई है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक सोमवार को महिला अपने बेटे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. महिला को नीचे उतारने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन वो उतरने को तैयार नहीं थी. कंट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल महिला को समझाकर नीचे उतार लिया गया है. महिला का कहना है कि उसने बाड़मेर के पुलिस थाने में अपने पति और अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर वह टंकी पर चढ़ गई.

पढ़ें. श्रीगंगानगर में 2 बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला...आश्वासन के बाद उतरी

जानकारी के मुताबिक महिला ने 16 सितंबर 2022 को बाड़मेर के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. महिला ने आरोप लगाया गया था कि उसके घर वालों ने रुपए लेकर 15 वर्ष की उम्र में ही उसे बेच दिया था. फर्जी कागजात में बालिग बताया और विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी बनवा दिया गया. इसके बाद पति समेत कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.