ETV Bharat / state

भजन सरकार की ताजपोशी : रामनिवास बाग में दो दिन यातायात बंद, जानिए कहां से डायवर्ट कर निकाले जाएंगे वाहन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 11:17 AM IST

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के सामने होगा. इसके चलते 14 दिसंबर को रामनिवास बाग में यातायात बंद कर दिया गया है. यहां 15 दिसंबर को दोपहर बाद यातायात व्यवस्था सामान्य होगी.

arrangements for traffic management  राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह  Swearing in ceremony of new government
राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार के गठन के लिए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अब बारी है शपथ ग्रहण की, जिसके बाद प्रदेश को लंबे अरसे बाद नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. भाजपा पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए सुझाए गया नाम भजनलाल शर्मा है, साथ ही प्रदेश में इस बार दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे, जिनके नाम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा है. 15 दिसंबर को जयपुर में सीएम और डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. रामनिवास बाग के अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में देश और प्रदेश की कई राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेंगी.

इस कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा कारणों के चलते आज 14 दिसंबर से रामनिवास बाग में यातायात बंद कर दिया गया है. यहां 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे बाद यातायात सामान्य होगा. हालांकि, रामनिवास बाग के बाहरी रास्तों से अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों को गुजारा जाएगा. सवाई मानसिंह अस्पताल में आने-जाने वाले मरीज और उनके परिजन गुजर सकेंगे. यातायात पुलिस की ओर से आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन 1095, 2565630 और वाट्सएप हेल्प डेस्क 8764866972 भी बनाई गई है.

राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था : डीसीपी (ट्रैफिक) लक्ष्मण दास के अनुसार, जेएलएन मार्ग पर जेडीए चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिंह तिराहा और धर्मसिंह सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. सूचना केंद्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को टोंक रोड से निकाला जा रहा है, जबकि सांगानेरी गेट की ओर से रविंद्र रंगमंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ वाला गेट बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि न्यू गेट, एमआई रोड और सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की ओर जाने वाले यातायात को एमआई रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है.

पढ़ें : Rajasthan New CM : भजनलाल शर्मा का राजतिलक 15 दिसंबर को, जानिए कौन-कौन सी शख्सियत बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह

रोडवेज और निजी बसों के लिए ये हैं इंतजाम : आगरा रोड की तरफ से आने-जाने वाली रोडवेज बसों का भी रूट बदला गया है. आगरा रोड जाने वाली बसों को सिंधी कैंप से अजमेर रोड, सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, किसान धर्मकांटा, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बायपास, जवाहर सर्किल, जगतपुरा-सीबीआई फाटक, खोह नागोरियान रोड होते हुए आगरा रोड की तरफ निकाला जा रहा है. उधर से आने वाली बसें भी इसी रूट से आएंगी.

यहां की गई है पार्किंग व्यवस्था : 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोग अपने वाहन अलग-अलग जगहों पर बनाई गई पार्किंग में खड़े कर सकेंगे. इसके लिए महाराजा और महारानी कॉलेज में पार्किंग बनाई गई है. प्रशासनिक अधिकारी गोखले हॉस्टल में और आमजन रामनिवास बाग और जेडीए की भूमिगत पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे. इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट ग्राउंड (पोलो सर्किल), उद्योग मैदान, चौड़ा रास्ता में भी आमजन अपने वाहन खड़े कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.