ETV Bharat / state

7 देशी पिस्टल और 14 मैगजीन के साथ युवक को पकड़ा, टोडाभीम से लाया हथियार, जयपुर में देनी थी डिलीवरी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 8:31 PM IST

जयपुर में हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 7 देशी पिस्टल और 14 खाली मैगजीन बरामद की गई है.

arms smuggler arrested in Jaipur
7 देशी पिस्टल और 14 मैगजीन के साथ युवक को पकड़ा

जयपुर. राजधानी में हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएसटी ने कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 7 देशी पिस्टल और 14 खाली मैगजीन बरामद की गई हैं. प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि वह करौली के टोडाभीम से यह हथियार लाया था और इन्हें जयपुर में सप्लाई करना था. उसे एक हथियार की डिलीवरी के पांच हजार रुपए दिए गए और कुल 35 हजार रुपए उसके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए.

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, करौली के नांद कलां निवासी संजय मीणा को सीएसटी ने हथियार के साथ पकड़ा है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह जगतपुरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. उसे टोडाभीम के लालाराम और कमल ने 7 पिस्टल और 14 खाली मैगजीन देकर जयपुर भेजा था. उसे जयपुर पहुंचकर दोनों को मैसेज करना था. इसके बाद वे उसे बताते कि डिलीवरी कब और कहां देनी है.

पढ़ें: Jaipur News: हथियार के दम पर बदमाशों के हौसले बुलंद...न तस्करी रुक रही और न वारदात

एक हथियार की डिलीवरी पर 5 हजार कमीशन: हथियार के साथ पकड़े गए युवक को लालाराम और कमल द्वारा हथियार की डिलीवरी के बदले कमीशन देने की बात भी पता चली है. एक हथियार की डिलीवरी पर उसे पांच हजार रुपए कमीशन मिला है. कुल 35 हजार रुपए कमीशन के तौर पर उसके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. पुलिस हथियार देने वाले और सप्लाई लेने वाले नेटवर्क के बारे में अनुसंधान कर रही है. अनुसंधान में हथियार तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.